New Delhi News: पीएम ने ट्रंप को खुश करने के लिए किया गाजा की नई 20 सूत्रीय योजना योजना का स्वागत - कांग्रेस

पीएम ने ट्रंप को खुश करने के लिए किया गाजा की नई 20 सूत्रीय योजना योजना का स्वागत - कांग्रेस
  • योजना पर अभी भी बुनियादी और चिंताजनक सवाल
  • अमेरिका द्वारा गाजा के लिए नई 20 सूत्रीय योजना घोषित

New Delhi News. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा के लिए घोषित नई 20 सूत्रीय योजना का स्वागत किए जाने पर सवाल खड़ा किया है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप को खुश करने और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा किया है। लेकिन इस योजना पर बुनियादी और चिंताजनक सवाल अभी भी बने हुए हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने उन भयावह अत्याचारों पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है, जिनमें गाज़ा के दसियों हज़ार निर्दोष नागरिकों की जान गई है। यह अत्यंत घोर नैतिक कायरता है और उस हर मूल्य और आदर्श के साथ विश्वासघात है, जिसके लिए भारत खड़ा रहा है।

जयराम ने सवाल किया कि प्रस्तावित प्रशासनिक ढाँचे में गाज़ा के लोग स्वयं कहाँ हैं? एक पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के लिए रोडमैप कहाँ है? अमेरिका और इजरायल कब तक फिलिस्तीनी राज्य के दर्जे की अनदेखी करते रहेंगे, जिसे संयुक्त राष्ट्र के 157 सदस्य देशों ने पहले ही मान्यता दे दी है और जिसकी पहल भारत ने नवंबर 1988 में की थी।

Created On :   1 Oct 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story