New Delhi News: डॉ रमाकांत पांडा की प्रदर्शनी हार्टबीट्स संपन्न, गडकरी की प्रेरणा से किया आयोजन

- गडकरी की प्रेरणा से किया प्रदर्शनी का आयोजन
- पांडा की प्रदर्शनी हार्टबीट्स का आयोजन संपन्न
New Delhi News. हृदय शल्य चिकित्सक एवं एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन, डॉ रमाकांत पांडा ने अपनी मनमोहक वन्यजीव फोटोग्राफी प्रदर्शनी “हार्टबीट्स - वाइल्डलाइफ, आवर शेयर्ड फ्यूचर” से दिल्लीवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रदर्शनी 27 से 30 सितम्बर तक बीकानेर हाउस में आयोजित की गई। एशियन वाइल्डलाइफ ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। चार दिनों तक चली प्रदर्शनी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, परिमल नाथवानी, बीसीसीआई के राजीव शुक्ला, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
प्रदर्शनी में आए दर्शक यह देखकर अभिभूत हुए कि डॉ पांडा शल्य चिकित्सक और फोटोग्राफर दोनों की दृष्टि को कितनी सहजता से एक साथ साधते हैं। 200 से अधिक अद्वितीय एवं आकर्षक फोटोग्राफ से सजी यह प्रदर्शनी मानव और वन्यजीव के बीच के नाजुक संतुलन को दर्शाती है तथा सह-अस्तित्व और संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर बल देती है। इस प्रदर्शनी से प्राप्त संपूर्ण आय वन्यजीव संरक्षण कार्यों के लिए समर्पित की जाएगी।
डॉ पांडा ने कहा कि इस प्रदर्शनी को लगाने की प्रेरणा उन्हें नितिन गडकरी से मिली। वह गडकरी के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और प्रगति के संदेश में विश्वास करते हैं।
Created On :   1 Oct 2025 6:45 PM IST