New Delhi News: पीएमबीजेके - जीरो डिस्टेंस नीति पर पुनर्विचार का मिला आश्वासन, बैठक सकारात्मक रही

- जीरो डिस्टेंस नीति पर पुनर्विचार करने का आश्वासन
- सीईओ अमित अग्रवाल ने मुलाकात
New Delhi News. सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔधषि केन्द्र (पीएमबीजेके) रिटेलर्स एसोसिएशन को जीरो डिस्टेंस नीति पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है। यह आश्वासन एसोसिएशन के 10 राज्यों के प्रतिनिधिमंडल को यहां फार्मास्युटिकल्स सचिव और सीईओ अमित अग्रवाल ने मुलाकात के दौरान दिया।
इस बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह और महासचिव सुरेश मित्तल ने यहां कहा कि बैठक सकारात्मक और रचनात्तमक रही है। जीरो डिस्टेंस नीति के साथ ही जनऔषधि केन्द्रों के संचालन और स्थायित्व से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि अमित अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद जीरो डिस्टेंस नीति पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया।
साथ ही उन्होंने 22 सितंबर 2025 से जीएसटी दरों में की गयी कमी से जनऔधषि केन्द्रों को पहले खरीदे गये स्टॉक पर हुए नुकसान की भरपाई की बात भी कही। मित्तल ने कहा कि जनऔधषि केन्द्रों को मिल रही मार्जिन राशि में बढोतरी पर चर्चा की गयी है और इसके लिए भी सकारात्मक संकेत मिले हैं।
मित्तल ने बताया कि जीरो डिस्टेंस नीति से मौजूदा केंद्रों की आर्थिक स्थिरता और संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जीएसटी दर में कमी से पुराने स्टॉक पर लगभग 7 प्रतिशत तक का सीधा नुकसान हुआ है, जिससे प्रत्येक केंद्र को औसतन 25,000 रुपये तक की हानि झेलनी पड़ी है।
Created On :   6 Oct 2025 7:22 PM IST