New Delhi News: पाकिस्तान एक नाकाम देश है, शाहिद सईद ने कहा - पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा

पाकिस्तान एक नाकाम देश है, शाहिद सईद ने कहा - पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से बड़ा बयान
  • नाकाम देश है पाकिस्तान

New Delhi News. आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चल रहे दमन को मानवता के खिलाफ अपराध करार देते हुए कड़ा रुख अपनाया है। मंच ने कहा कि पीओके के लोगों का संघर्ष केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि पूरी मानवता की लड़ाई है। इसके साथ ही मंच ने पाकिस्तान को एक नाकाम मुल्क करार दिया।

एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद ने मंगलवार को कहा कि पीओके के लोगों का दर्द अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनकी आजादी, सम्मान और न्याय की पुकार हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। पाकिस्तान एक नाकाम देश बन चुका है, जो लोगों को बंदूक के साए में कैद रखता है। मंच की केंद्रीय टीम ने एक आपात बैठक में पीओके के हालात पर गहन चर्चा की। इसके बाद शाहिद सईद ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है।

वहां के लोग जानते हैं कि भारत ही वह देश है जहां संविधान और न्याय जीवित है। पाकिस्तान ने कश्मीर के नाम पर दशकों तक दुनिया को गुमराह किया, लेकिन अब पीओके के लोगों का प्रतिरोध उसकी सच्चाई उजागर कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मौन अत्याचार के खिलाफ खुलकर बोलना होगा।

Created On :   6 Oct 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story