Mumbai News: कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर चिंता न करें, महाराष्ट्र में नहीं हुई इसकी सप्लाई - एफडीए

कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर चिंता न करें, महाराष्ट्र में नहीं हुई इसकी सप्लाई - एफडीए
  • अन्न व औषधि प्रशासन आयुक्त ने लोगों को आश्वस्त किया
  • महाराष्ट्र में नहीं हुई इसकी सप्लाई
  • डॉक्टर की पर्ची के बिना न दें दवाई

Mumbai News. महाराष्ट्र अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने आश्वस्त किया है कि राज्य में कोल्ड्रिफ सिरप की सप्लाई नहीं हुई है। इसलिए लोगों को इस सिरप को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। एफडीए आयुक्त राजेश नार्वेकर ने सोमवार को यह बात कही। यही कारण है कि राज्य में कोल्ड्रिफ सिरप कहीं से जब्त नहीं किया गया है। यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का संबंध इसी कफ सिरप से जोड़ा गया था। एहतियातन एफडीए ने कोल्ड्रिफ सिरप की बैच संख्या एसआर-13 पर प्रतिबंध लगा दिया था।

ड्रग कंट्रोलर डी.आर. गहाणे ने बताया कि मध्य प्रदेश की लैब रिपोर्ट के मुताबिक इस बैच में डाई एथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) की मात्रा अधिक पाई गई है। डीईजी एक जहरीला रसायन है, जिसका इस्तेमाल सामान्यत:एंटीफ्रीज और ब्रेक फ्लूइड में किया जाता है। डीईजी का सेवन किडनी फेल्योर और मौत का कारण बन सकता है।

डॉक्टर की पर्ची के बिना न दें दवाई

रिटेल एंड डिस्पेंसिंग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसाद दानवे ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर को निर्देश है कि डॉक्टर की पर्ची के बिना दवाइयां न बेची जाएं। केवल ओवर-द-काउंटर दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि हम प्राधिकरण के निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। राज्य सरकार को ऑनलाइन दवा बिक्री की निगरानी करनी चाहिए।

Created On :   6 Oct 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story