- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रोहित पवार के खिलाफ अदालत पहुंचे...
Mumbai News: रोहित पवार के खिलाफ अदालत पहुंचे माणिकराव कोकाटे, रमी खेलते वीडियो जारी किया था

- रोहित ने कोकाटे का विधानमंडल सत्र के दौरान रमी खेलते वीडियो जारी किया था
- रोहित पवार के खिलाफ अदालत पहुंचे माणिकराव कोकाटे
Mumbai News. महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर कोकाटे बनाम रोहित पवार विवाद गरमा गया है। राकांपा (अजित) नेता एवं खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे का सोमवार को नाशिक की अदालत में उनका बयान दर्ज हुआ जिसमें कोकाटे ने रोहित के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया। दरअसल रोहित ने कोकाटे का बीते विधानमंडल के सत्र में विधान परिषद के अंदर का रमी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था। इसी संबंध में कोकाटे ने रोहित को मानहानि का नोटिस भेजा था, जिसका जवाब नहीं मिलने पर कोकाटे ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
अदालत में अपना बयान दर्ज कराने के बाद कोकाटे ने पत्रकारों से कहा कि रोहित पवार विधान परिषद का सदस्य न होते हुए भी उनके पास कैसे यह वीडियो उनके पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि मैंने रोहित को मानहानि का नोटिस भी भेजा था लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने जानबूझकर झूठ फैलाया है और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है। यदि रोहित पवार के पास कोई प्रमाण है, तो वह सामने लाएं। नहीं तो माफी मांगें। यह सिर्फ राजनीतिक बदनामी करने की कोशिश है। दरअसल रमी खेलने के आरोपों के चलते कोकाटे को कृषि मंत्री पद छोड़ना पड़ गया था।
Created On :   6 Oct 2025 8:05 PM IST