- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कदम की पत्नी ने खुद को जलाने का...
Mumbai News: कदम की पत्नी ने खुद को जलाने का प्रयास किया था : परब

Mumbai News शिवसेना (उद्धव) के नेता अनिल परब ने शिवसेना (शिंदे) के नेता रामदास कदम पर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के मृतदेह के बारे में लगाए आरोपों को लेकर पटलवार किया है। परब ने कदम के आरोपों को निराधार और तथ्यहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कदम के खिलाफ अदालत में मानहानि का मुकदमा दाखिल करूंगा। साथ ही परब ने कदम पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
परब ने कहा कि साल 1993 में कदम की पत्नी ज्योति कदम ने खुद को जलाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इसलिए ज्योति ने स्वयं को जलाया था अथवा उन्हें जलाया गया था? यह पता लगाने के लिए कदम का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कदम के बेटे तथा प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम से जांच कराने की मांग करता हूं। परब ने कहा कि बालासाहेब के बीमारी के बाद उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मातोश्री में तैनात थी। डॉक्टरों ने ही बालासाहेब को मृत घोषित किया था। परब ने कहा कि किसी व्यक्ति के निधन के बाद उसका मृतदेह दो दिनों तक शवपेटी के बिना नहीं रखा जा सकता है।
परब ने कहा कि बालासाहेब के जीवत रहने के दौरान ही उनके हाथों के हथेली का मोल्ड बनावाया गया था। जिसको बाद में अंधेरी स्टेडियम और उद्धव के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके सरकारी आवास वर्षा पर रखा गया था। परब ने कहा कि मैं बालासाहब के वसीयतनामा का ट्रस्टी हूं। इसलिए उनके वसीयतनामा को लेकर किसी को संदेह है तो वह अदालत में जा सकता है। परब ने कहा कि आगामी मुंबई मनपा चुनाव को देखते हुए शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को बदनाम करने के लिए कदम ने यह आरोप लगाए हैं। क्योंकि उनको मालूम है कि उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के गठबंधन करने से मुंबई मनपा चुनाव में शिवसेना (शिंदे) का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं- कदम : परब के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिवसेना (शिंदे) के नेता कदम ने कहा कि मैंने बालासाहेब के मृतदेह दो दिनों तक मातोश्री में रखने के बारे में डॉक्टरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोप लगाया था। लेकिन मैं अब सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर बालासाहब के मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करूंगा। कदम ने कहा कि मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। लेकिन उद्धव की भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। कदम ने कहा कि मेरे आरोपों का जवाब देने के लिए उद्धव अपने चेले परब को क्यों आगे कर रहे हैं। उद्धव को जवाब देने के लिए आगे जाना चाहिए। कदम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि परब अब मातोश्री के मालिक बन गए हैं। उद्धव ने परब को अपनी संपत्ति का हिस्सेदार बना दिया है क्या?
स्टोव भभकने के कारण पत्नी की साड़ी में लगी थी आग- कदम : कदम ने कहा कि रत्नागिरी के खेड में मेरी पत्नी स्टोव पर खाना बना रही थीं। उस समय स्टोव भभगने से साड़ी में आग लगी थी। इसके बाद मेरी पत्नी छह महीने जसलोक अस्पताल में भर्ती थीं।
Created On :   4 Oct 2025 8:04 PM IST