Mumbai News: बात बहुत दूर तक चली गई है, मुंबई का मेयर ठाकरे बंधू तय करने जा रहे हैं - संजय राऊत

बात बहुत दूर तक चली गई है, मुंबई का मेयर ठाकरे बंधू तय करने जा रहे हैं - संजय राऊत
  • मातोश्री में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की मुलाकात राजनीतिक थी
  • मुंबई का मेयर ठाकरे बंधू तय करने जा रहे हैं

Mumbai News. मातोश्री में रविवार को शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात को लेकर अब शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने खुलासा किया है। राऊत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ एक पारिवारिक भेंट नहीं थी, बल्कि इस मुलाकात में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई थी। राऊत ने कहा कि पिछले कुछ समय से मीडिया में जो चर्चा चल रही हैं उसे देखकर मैं कह सकता हूं कि अब बात बहुत दूर तक चली गई है। क्योंकि मुंबई का मेयर ठाकरे बंधू तय करने जा रहे हैं।

क्या कहा राऊत ने?

राऊत ने कहा कि उद्धव और राज ठाकरे के बीच रविवार को मातोश्री में मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के बारे में मुझे ही जानकारी नहीं थी। लेकिन मुलाकात में काफी गहन और व्यापक चर्चा हुई। राऊत ने कहा कि यह सिर्फ चाय पर चर्चा नहीं थी, बल्कि राजनीतिक संदर्भ में भी इस बैठक में काफी कुछ बात हुई है। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि जल्द कुछ घोषित होगा, लेकिन यह शुरुआत एक बड़े परिवर्तन की है। हालांकि अभी तक न तो उद्धव ठाकरे और न ही राज ठाकरे ने सार्वजनिक रूप से इस मुलाकात पर कुछ कहा है। राऊत ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र को एकजुट नेतृत्व की जरूरत है। अगर शिवसेना (उद्धव) और मनसे एक साथ आते हैं तो यह एक ऐतिहासिक मोड़ होगा। भाजपा पर तंज कसते हुए राऊत ने कहा कि कुछ लोगों की नींद उड़ना तय है। महाराष्ट्र की राजनीति एक नए मोड़ पर है।

राऊत ने कहा कि मुंबई का महापौर ठाकरे बंधू तय करेंगे। राऊत ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली के जूते उठाने वाला महापौर नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, नाशिक और कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिकाओं को लेकर दोनों ही ठाकरे बंधू एकजुट हैं। बाकी के मुद्दों पर चर्चा जारी है। जहां दोनों दलों में जो दल ताकतवर होगा वहां उसे प्रतिनिधित्व करने का ज्यादा मौका मिलेगा।

Created On :   6 Oct 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story