Mumbai News: फडणवीस ने कहा - अब ग्रीन स्टील उद्योगों के लिए बनेगी विशेष नीति

फडणवीस ने कहा - अब ग्रीन स्टील उद्योगों के लिए बनेगी विशेष नीति
  • बैठक में कई औद्योगिक निर्णय भी लिए गए
  • ग्रीन स्टील उद्योगों के लिए बनेगी विशेष नीति

Mumbai News. महाराष्ट्र सरकार राज्य में हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी दिशा में अब राज्य में ग्रीन स्टील (हरित इस्पात) उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई नीति तैयार की जा रही है। इस संबंध में एक विशेष कमेटी का गठन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उद्योग मंत्री उदय सामंत और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र, सौर पैनल निर्माण के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। इसके चलते राज्य में एक बड़ी ग्रीन इकोसिस्टम बन रही है। चूंकि ग्रीन स्टील एक नया और उभरता हुआ क्षेत्र है, इसलिए इसकी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार एक नीति लाएगी। ग्रीन स्टील नीति पर काम करने के लिए समिति भी गठित की जाएगी, जो थ्रस्ट सेक्टर के तहत आने वाले प्रोजेक्ट्स को भी ध्यान में रखेगी।

बैठक में कई औद्योगिक निर्णय भी लिए गए, जिनमें शामिल हैं

- कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के बड़े उद्योगों को सामूहिक प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक सहायता।

- विदर्भ और मराठवाड़ा के वस्त्र उद्योगों को बिजली शुल्क में राहत देने की प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया जाएगा।

- कैप्टिव प्रोसेस वेंडर्स के नियमों में भी संशोधन की योजना।

- पुणे की खेड तहसील को 'क' श्रेणी में वर्गीकृत कर वहां के औद्योगिक विकास को सहायता देना।

- ओपी मोबिलिटी एक्सटीरियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा प्रोजेक्ट घोषित किया गया, क्योंकि यहां 90 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं।

Created On :   6 Oct 2025 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story