- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाशिक में बनेगी फिल्म सिटी,...
Mumbai News: नाशिक में बनेगी फिल्म सिटी, व्यवहार्यता जांचकर तत्काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

- उपमुख्यमंत्री अजित ने व्यवहार्यता जांचकर तत्काल रिपोर्ट पेश करने दिए निर्देश
- फिल्म सिटी बनाने के लिए सकारात्मक स्थान
Mumbai News. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सरकार नाशिक में फिल्म सिटी बनाने के लिए सकारात्मक है। इसके लिए गठित विशेषज्ञ सलाहकारों की रिपोर्ट आने के बाद उसकी व्यवहार्यता जांचकर फिल्म सिटी के निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव पेश करें। अजित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक मनोरंजन क्षेत्र का केंद्र बनाने की परिकल्पना की है। महाराष्ट्र मनोरंजन क्षेत्र में आगे बढ़े। इसके लिए नाशिक की फिल्म सिटी परियोजना निर्णायक साबित होगी। सोमवार को उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में नाशिक फिल्म सिटी को लेकर बैठक की। इसमें प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्त मंत्री छगन भुजबल, सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशीष शेलार (ऑनलाइन) समेत अन्य लोग शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी परियोजना से स्थानीय कलाकार, तकनीशियन, लघुउद्योग, होटल व्यवसाय, पर्यटन, परिवहन और सेवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा। नाशिक के सर्वांगिण आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को गति मलेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नाशिक भारतीय फिल्म जगत के जनक दादासाहेब फालके की जन्मभूमि है। इसलिए नाशिक में फिल्म सिटी बनना केवल सांस्कृतिक दृष्टि से नहीं बल्कि आर्थिक, पर्यटन, क्षेत्रिय विकास के नजरिए से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। नाशिक में कुंभमेला के लिए तैयार हुई आधारभूत सुविधाएं फिल्म सिटी के लिए अनुकूल साबित होगी।
ये बैठक में हुए शामिल
उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ.पी.गुप्ता, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खारगे, सांस्कृतिक कार्य विभाग के सचिव किरण कुलकर्णी, महाराष्ट्र फिल्म, रंगभूमि और सांस्कृतिक विकास महामंडल की प्रबंध निदेशक स्वाति म्हसे-पाटील मौजूद रहीं। जबकि बैठक में नाशिक के विभागीय आयुक्त प्रवीण गेडाम, नाशिक के जिलाधिकारी और फिल्म जगह से संबंधित लोग ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया।
Created On :   6 Oct 2025 9:43 PM IST