- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिक्की फ्रेम्स 2025 - मीडिया और...
Mumbai News: फिक्की फ्रेम्स 2025 - मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में डिजिटल क्रांति, एआई तय करेंगी नई दिशा

- दो दिवसीय आयोजन में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज करेंगे मंथन
- मुंबई में शुरू हुआ फिक्की फ्रेम्स 2025 का सिल्वर जुबली संस्करण
Mumbai News. भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के 25 वर्षों के सफर का जश्न मनाते हुए मुंबई में फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) फ्रेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ। इस दौरान भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि मनोरंजन जगत ने 2024 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में 2.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान दे चुका है। 2027 तक इसके 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
लाहोटी ने प्रसारण जगत की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एनालॉग से डिजिटल, स्टैंडर्ड डेफिनिशन से हाई डेफिनेशन और अब 4के तक पहुंच चुका है। स्मार्ट टीवी, 4जी -5जी और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उपभोक्ताओं की आदतें बदल दी हैं। भारत का ओटीटी यूजर बेस 60 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। हालांकि अभी भी 19 करोड़ केबल टीवी वाले घरों में 16 करोड़ अब भी ब्राडकास्ट (पारंपरिक) टीवी देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि 300 से अधिक प्रसारक, 900 चैनल, 388 एफएम रेडियो स्टेशन और हजारों केबल ऑपरेटर इस जटिल लेकिन सहयोगी इकोसिस्टम का हिस्सा हैं। ट्राई ने हाल में नियमों को सरल बनाकर आसान बिजनेस को बढ़ावा दिया है। लाहोटी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड टेक्नोलॉजी भविष्य में कंटेंट निर्माण को नई दिशा देंगे और भारत की भाषाई विविधता इसे वैश्विक मीडिया केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
यह भी पढ़े -इन्कम टैक्स का कांफीडेंस समूह पर छापा, मुंबई और नागपुर की टीम रात तक करती रही जांच-पड़ताल
उद्घाटन सत्र में कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं जिनमें शामिल थे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य के संस्कृति मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, फिक्की के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनंत गोयनका, मेटा की इंडिया एवं दक्षिण-पूर्व एशिया हेड संध्या देवनाथन, फिक्की फ्रेम्स के ब्रांड एम्बेसडर अभिनेता आयुष्मान खुराना और फिक्की एम एंड ई समिति के चेयरमैन एवं जियोस्टार के सीईओ एंटरटेनमेंट केविन वाज शामिल थे। इस मौके पर संजय जाजू ने कहा कि यह उद्योग 80 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देता है और कई अन्य को अप्रत्यक्ष अवसर प्रदान करता है।
25 साल पहले जब फिक्की फ्रेम्स शुरू हुआ था, तब मांग थी कि इस क्षेत्र को उद्योग का दर्जा मिले। आज यह न केवल उद्योग है बल्कि सपनों का पूरा इकोसिस्टम है, जो कला, तकनीक और आकांक्षाओं को जोड़ता है।' केविन वाज ने कहा, बीते 25 वर्षों में भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर ने असाधारण सफर तय किया है। कार्यक्रम में फ्रेम्स एंबेसडर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि आज भारतीय कहानियां और प्रतिभाएं हमें वैश्विक पहचान दिला रही हैं। हमारे पास एक अरब से ज्यादा कहानियां कहने को हैं और यह हमारा समय है।' इस दो दिवसीय आयोजन में इंडस्ट्री से जुड़े बड़े नाम विभिन्न पैनल चर्चाओं, सत्रों और कीनोट्स के जरिए भविष्य की संभावनाओं और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।
Created On :   7 Oct 2025 9:33 PM IST