New Delhi News: एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारा मामले में चिराग पासवान को मनाने पहुंचे प्रधान और तावड़े

एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारा मामले में चिराग पासवान को मनाने पहुंचे प्रधान और तावड़े
  • एनडीए गठबंधन में 40 सीटें चाहते हैं चिराग पासवान
  • चिराग पासवान को मनाने पहुंचे प्रधान और तावड़े

New Delhi News. बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का दौर तेज हो गया है। इस क्रम में एनडीए में सीट बंटवारे के फार्मूले से नाराज दिख रहे लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को मनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री व बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े उनके आवास पहुंचे।

इस बैठक में एनडीए में सीट बंटवार को लेकर लगभग 50 मिनट तक मंत्रणा हुई। लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। भाजपा के एक नेता ने बताया कि जल्द ही सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगेगी। जानकारी के मुताबिक एनडीए में प्रस्तावित सीट बंटवारे के तहत चिराग पासवान को 25 सीटें तय की गई है, जिससे वे खुश नहीं हैं। चिराग की मांग 40 सीटों की है और वे लोकसभा सीटों के हिसाब से भी कम से कम 30 सीट लेने की जिद पर अड़े हैं।

दरअसल भाजपा और जदयू ने लोकसभा की जीती सीटों के आधार पर विधानसभा सीटें देने का फार्मूला सुझाया है। चूंकि लोजपा (रामविलास) के पास अभी लोकसभा की पांच सीटें हैं, लिहाजा पार्टी ने कम से कम 30 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी की है। लेकिन एनडीए की दोनों बड़ी पार्टियां भाजपा और जदयू चाहती हैं कि चिराग की पार्टी 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे।

लोेजपा (रामविलास)और जन सुराज के बीच बनेगी बात?

इस बीच चिराग पासवान के पटना पहुंचने की खबर है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के साथ सीटों की सौदेबाजी कर रहे चिराग की अंदरखाने जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर के साथ भी बातचीत चल रही है। ऐसे में भाजपा के सीट फार्मूले से खफा चिराग पासवान के प्रशांत किशोर के साथ जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा। सूत्र बताते हैं कि चिराग पासवान की नजर बिहार के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर है। और इस पद को पाने के लिए उन्हें प्रशांत किशोर का साथ मुफीद लग रहा है। यही वजह है कि भाजपा के रणनीतिकार किसी भी कीमत पर चिराग पासवान को अपने साथ रखने में जुट गए हैं।

Created On :   7 Oct 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story