Mumbai News: नवी मुंबई एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए शरद और उद्धव को नहीं मिला निमंत्रण, वाढवण बंदरगाह के पास नया एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य

नवी मुंबई एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए शरद और उद्धव को नहीं मिला निमंत्रण, वाढवण बंदरगाह के पास नया एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य
विपक्ष ने सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

Mumbai News. नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई। राकांपा (शरद) और शिवसेना (उद्धव) के नेताओं ने एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए निमंत्रण नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। उद्घाटन समारोह के लिए न तो राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार और न ही शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को निमंत्रण भेजा गया। विपक्षी नेताओं ने इसे “राजनीतिक संकीर्णता” बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वहीं आगामी चुनावों में फायदा लेने के लिए निर्माण कार्य पूरा न होते हुए भी उद्घाटन करना सत्ता पक्ष की ओछी मानसिकता बताया है। उद्धव गुट के नेता एवं सांसद अनिल देसाई ने कहा कि यह परंपरा सही नहीं है। जो लोग परियोजना की नींव से जुड़े थे, उन्हें दरकिनार करना महाराष्ट्र की राजनीति की परिपक्व परंपरा के खिलाफ है। देसाई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने परंपराओं को तार- तार होते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थे तब भी इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ था। लेकिन राज्य में चुनाव आते ही भाजपा पिछली सरकार के कामकाज को अपना बताने लग जाती है। हालांकि राज्य की जनता सब कुछ जानती है। इसी बीच विपक्ष ने राज्य सरकार पर चुनाव नजदीक आते ही राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार अधूरे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन कर रही है ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके। यह केवल चुनावी शो है। एयरपोर्ट अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ है, फिर भी इसका उद्घाटन कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए भाजपा नेता और मंत्री गणेश नाईक ने कहा कि विपक्ष को कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। यही कारण है कि वे ऊल-जुलूल बातें करने लग जाते हैं। नाईक ने कहा कि जनता को पता है कि काम किसने किया है और उद्घाटन किसने किया है।

अब वाढवण बंदरगाह के पास नया एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साल 1990 के दशक में नवी मुंबई में नया एयरपोर्ट बनाने की परिकल्पना की गई थी। लेकिन अब साल 2025 में एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण अब पूरा हुआ है। नवी मुंबई एयरपोर्ट के आसपास तीसरे मुंबई बसाई जाएगी। नवी मुंबई एयरपोर्ट से लोग वॉटर टैक्सी के जरिए सीधे गेटवे ऑफ इंडिया तक पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पालघर के वाढवण बंदरगाह के पास नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा। वाढवण एयरपोर्ट के पास चौथी मुंबई बसाई जाएगी।

Created On :   8 Oct 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story