- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधायक संग्राम जगताप को राकांपा...
Mumbai News: विधायक संग्राम जगताप को राकांपा अजित गुट ने भेजा कारण बताओ नोटिस, सुप्रिया सुले बोलीं पार्टी से निकालो

- दिवाली के मौके पर विवादित बयान
- सुप्रिया सुले बोलीं, जगताप को पार्टी से निकाले अजित गुट
- जगताप के बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान माना
Mumbai News. राकांपा (अजित) विधायक संग्राम जगताप के दिवाली के मौके पर विवादित बयान देने के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। राकांपा (अजित) प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने जगताप के बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तटकरे ने जगताप से उनके बयान पर सफाई मांगी है। दरअसल जगताप ने सोलापुर में एक कार्यक्रम में दीपावली की खरीदारी केवल हिंदू दुकानदारों से ही करनी चाहिए और इस त्यौहार का लाभ केवल हिंदुओं को ही मिलना चाहिए, इस तरह का बयान दिया था। जिस पर पार्टी अध्यक्ष अजित पवार ने भी नाराजगी जताई थी। राकांपा (शरद) कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने जगताप को पार्टी से निकालने की मांग की है।
सुनील तटकरे ने जगताप को जो नोटिस भेजा है, उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि हमारी पार्टी की नीति और विचारधारा के खिलाफ कोई भी विधायक या पार्टी का जिम्मेदार व्यक्ति इस प्रकार के बयान नहीं दे सकता। हमने जगताप को धर्म को लेकर की जा रही बयानबाजी से बचने को कहा लेकिन उन्होंने पार्टी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। तटकरे ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, और इसमें ऐसी किसी भी विचारधारा को कोई जगह नहीं है जिससे दो धर्मों के बीच दीवार खड़ी कर सके। उन्होंने कहा कि पार्टी के ज्यादातर नेताओं का मानना है कि ऐसे बयान समाज में विभाजन पैदा करते हैं और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।
जगताप के बयान पर राकांपा (शरद) प्रदेशाध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने भी जगताप का बयान सुना है। उनका बयान नफरत भरा बयान है। सुले ने कहा कि अजित गुट के विधायक संग्राम जगताप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है जगताप को केवल नोटिस देकर काम नहीं चलेगा, उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए। वहीं भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर ने कहा कि कोई विधायक हिंदुत्व का मुद्दा उठा रहा है ये कोई सामान्य बात नहीं है। इसको लेकर किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए।
क्या कहा था जगताप ने?
दरअसल जगताप ने एक कार्यक्रम में कहा था कि दीपावली के समय हर नागरिक को हिंदू दुकानदारों से ही खरीदारी करनी चाहिए, ताकि हिंदू समुदाय को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा था कि वर्तमान में हिंदू मंदिरों और समुदायों पर हमले मस्जिद से हो रहे हैं, जिसका उन्हें दुख है। इसी बयान के बाद जगताप पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और विपक्ष के निशाने पर आ गए थे।
Created On :   12 Oct 2025 9:15 PM IST