रणनीति: मुंबई में बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, राकांपा शरद आगामी चुनाव में 50 प्रतिशत युवाओं को देगी टिकट

मुंबई में बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, राकांपा शरद आगामी चुनाव में 50 प्रतिशत युवाओं को देगी टिकट
  • महाराष्ट्र में भी कार्यकर्ता अकेले लड़ना चाहते हैं चुनाव
  • गठबंधन पर फैसला आलाकमान करेगा- रमेश चेन्निथला
  • राऊत के बयान ने मचाई हलचल
  • राकांपा शरद आगामी चुनाव में 50 प्रतिशत युवाओं को देगी टिकट

Mumbai News. मुंबई में होने वाले आगामी महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को मुंबई और प्रदेश पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मौजूद ज्यादातर नेताओं ने राज्य में होने वाले आगामी स्थानीय चुनाव अकेले दम पर लड़ने की मांग की। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मुंबई में बीएमसी चुनाव अब अकेले चुनाव लड़ने की दिशा में विचार कर रही है, हालांकि महाराष्ट्र में गठबंधन पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ चुनाव लड़ने पर चेन्निथला ने कहा कि मनसे महाविकास आघाडी गठबंधन में नहीं है। इसलिए हमारा उनसे कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्धव गुट और शरद गुट के साथ चुनाव लड़ने पर फैसला आलाकमान से बात करके लिया जाएगा।

बैठक के बाद कांग्रेस के राज्य प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र कांग्रेस पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगी और जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं और सभी जिलों में समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही है। संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता उत्साहित हैं। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम बीएमसी चुनाव अकेले लड़ें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान किया जाएगा। उद्धव और राज के एक साथ चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर चेन्निथला ने कहा कि हमें इस बारे में उद्धव गुट ने कोई जानकारी नहीं दी है। मंगलवार को चुनाव अधिकारियों से विपक्ष की मुलाकात पर चेन्निथला ने कहा कि हमें निमंत्रण शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राऊत ने दिया है। इसलिए उन्हें नहीं पता कि इसमें कौन-कौन नेता चुनाव अधिकारियों से मिलने वाले हैं।

राऊत के बयान ने मचाई हलचल

शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत के उस बयान ने सोमवार को महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि राज ठाकरे कांग्रेस को आगामी चुनाव में साथ लेकर चलना चाहते हैं। राऊत ने यह भी कहा कि राज ने इस बारे में उद्धव ठाकरे से भी बात की है। लेकिन जैसे ही राऊत का बयान मीडिया की सुर्खियां बना, वैसे ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राऊत को मैसेज कर उनसे इस तरह का बयान नहीं देने को कहा। इसके बाद मनसे नेता संदीप देशपांडे ने राऊत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा महाविकास आघाडी से कोई संबंध नहीं है। हम अपनी भूमिका खुद ले सकते हैं। हालांकि बाद में राऊत ने भी अपने बयान से यूटर्न लेते हुए कहा कि मेरे बयान का मीडिया ने गलत मतलब निकाला। मेरा कहने का इरादा ऐसा नहीं था।

संविधान में विश्वास रखने वाले दलों के साथ ही गठबंधन- गायकवाड़

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ना है या गठबंधन करना है, यह हमारा आलाकमान का निर्णय होगा। लेकिन हमारी विचारधारा स्पष्ट है, जो दल संविधान में विश्वास रखता है और कानून-व्यवस्था का पालन करता है, उन्हीं के साथ कांग्रेस आगे बढ़ेगी। जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे, उनका कांग्रेस समर्थन नहीं करेगी।

राकांपा (शरद) आगामी चुनाव में 50 प्रतिशत युवाओं को टिकट देगी

आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव और स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुंबई में राकांपा (शरद) की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार स्वयं मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्रपति संभाजीनगर और पुणे स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले चुनावों की रणनीति तय करना था। इस बैठक में सभी सांसद और विधायक उपस्थित रहे। इसके साथ आने वाले महीनों में राज्य में होने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों पर भी चर्चा हुई। बैठक में एक बड़ा निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि आगामी स्थानीय चुनावों में उन युवाओं को 50 प्रतिशत टिकट दिए जाएंगे जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। शरद पवार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देने की कोशिश करें। पवार ने यह भी कहा कि स्थानीय चुनावों के लिए आगामी दिनों में महाविकास आघाड़ी के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें गठबंधन की रणनीति पर चर्चा होगी। अजित गुट के विधायक संग्राम जगताप के विवादित बयान को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। पवार ने इस पर कहा कि जो कभी हमारे साथ था, वह आज किस तरह के बयान दे रहा है, यह सब मीडिया में दिख रहा है। उन्होंने अपने पदाधिकारियों से अपील की कि जातीय सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह का जातीय तनाव न फैलने दें।

Created On :   13 Oct 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story