Mumbai News: विपक्ष के बड़े नेता चुनाव अधिकारियों से करेंगे मुलाकात, चुनाव प्रारूप मतदाता सूची पर सुझाव देने अवधि बढ़ी

विपक्ष के बड़े नेता चुनाव अधिकारियों से करेंगे मुलाकात, चुनाव प्रारूप मतदाता सूची पर सुझाव देने अवधि बढ़ी
  • पवार, ठाकरे बंधू, गायकवाड़ समेत कई नेता शिष्टमंडल में शामिल
  • चुनाव प्रारूप मतदाता सूची पर सुझाव देने अवधि बढ़ी

Mumbai News. महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार का दिन बड़ा महत्वपूर्ण होने जा रहा है। आगामी स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के नेता राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और मुंबई कांग्रेस वर्षा गायकवाड़ समेत विपक्ष के कई नेता मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम और राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि सभी नेता दोनों चुनाव अधिकारियों से चुनावी प्रक्रिया, मतदाता सूची में गड़बड़ी, और मुंबई महानगरपालिका सहित अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे। चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं की एकजुटता ने सत्तारूढ़ दलों पर दवाब डालने का काम शुरू किया है। खबर है कि चुनाव अधिकारियों से मुलाकात के बाद विपक्ष के इन नेताओं की साझा प्रेस कांफ्रेंस भी होगी।

नप व नपं चुनाव के प्रारूप मतदाता सूची पर सुझाव देने अवधि बढ़ी

राज्य के नगर परिषदों और नगर पंचायतों के सदस्य और नगराध्यक्ष पद के सीधे चुनाव के लिए प्रभागवार मतदाता सूची पर अब 17 अक्टूबर तक सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है। पहले चुनाव आयोग ने सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 13 अक्टूबर आखिरी तारीख तय की थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने अवधि को बाढ़कर 17 अक्टूबर कर दिया है। इससे प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची 28 अक्टूबर के बजाय अब 31 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। राज्य में नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए बीते 8 अक्टूबर को प्रभागवार मतदाता सूची प्रकाशित की गई है।

Created On :   13 Oct 2025 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story