- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इस बार मनसे के दीपोत्सव में उद्धव...
Mumbai News: इस बार मनसे के दीपोत्सव में उद्धव ठाकरे होंगे मुख्य अतिथि, फिर एक साथ होंगे मंच पर

- ठाकरे बंधु फिर एक साथ होंगे मंच पर
- नसे के दीपोत्सव में उद्धव ठाकरे
- उद्धव ठाकरे होंगे मुख्य अतिथि
Mumbai News. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के दीपोत्सव कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस दीपोत्सव का उद्घाटन खुद उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाएगा और इस दौरान राज ठाकरे भी मंच पर मौजूद रहेंगे। यानी एक बार फिर ठाकरे बंधु एक ही मंच पर दिखाई देंगे। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर की शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के उपलक्ष्य में भव्य रोशनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विभिन्न कलाकारों की मौजूदगी में दीपोत्सव मनाया जाएगा। लेकिन इस बार उद्धव ठाकरे की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को खास राजनीतिक रंग दे दिया है।
यह भी पढ़े -नाशिक में स्थापित होगा बांस क्लस्टर, आंबेडकर की शिक्षा संस्थानों के विकास के लिए स्वतंत्र योजना
चुनाव से पहले बढ़ती नजदीकियां, क्या होगी युति?
बीते रविवार को राज ठाकरे ने ‘मातोश्री’ जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। हालांकि इसे पारिवारिक मुलाकात बताया गया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे संभावित गठबंधन की तैयारी के रूप में देखा गया। अब दीपोत्सव में दोनों नेताओं की साझा मौजूदगी से इस अटकल को और बल मिला है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना (उद्धव) और मनसे मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2022 में इसी दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था। लेकिन इस बार उनकी जगह उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया गया है, जिससे यह कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टिकोण से और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
Created On :   14 Oct 2025 10:36 PM IST