Mumbai News: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की कंपनी से कोई संबंध नहीं होने का किया दावा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की कंपनी से कोई संबंध नहीं होने का किया दावा
  • 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
  • अदालत ने शिल्पा शेट्टी को 16 अक्टूबर तक लिखित हलफनामा दाखिल करने का दिया निर्देश
  • पति राज कुंद्रा की कंपनी से कोई संबंध नहीं होने का किया दावा

Mumbai News. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पति राज कुंद्रा की कंपनी से कोई संबंध नहीं होने का हाई कोर्ट में दावा किया। अदालत ने उन्हें 16 अक्टूबर तक लिखित हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच का सामना कर रहे हैं। अदालत ने शिल्पा शेट्टी को राहत देने से इनकार कर दिया। उन्होंने ईओडब्ल्यू द्वारा उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को रद्द करने का अनुरोध किया है।

मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की पीठ ने शिल्पा शेट्‌टी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर आप विदेश जाना चाहती हैं, तो पहले सरकारी गवाह बनें। पीठ ने कहा कि अगर आप कहती हैं कि आपका कंपनी से कोई संबंध नहीं है, तो अपने पति राज कुंद्रा से इस आशय के हलफनामे पर हस्ताक्षर करवाएं। पीठ ने यह भी कहा कि धोखाधड़ी का मामला 60 करोड़ रुपए का है। पहले उसका भुगतान करें।

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में 2015 से 2023 के बीच रहीं। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने व्यवसायी दीपक कोठारी से लगभग 60 करोड़ रुपए की ठगी की। कोठारी ने आरोप लगाया है कि दंपति ने उन्हें कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद में उसने धन को निजी में लगाया।

Created On :   14 Oct 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story