- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बाबासाहेब पाटील का इस्तीफा,...
Mumbai News: बाबासाहेब पाटील का इस्तीफा, इंद्रनील नाईक बन सकते हैं गोंदिया के नए पालकमंत्री

- इंद्रनील नाईक बन सकते हैं नए पालकमंत्री
- पाटील ने गोंदिया के पालकमंत्री पद से दिया इस्तीफा
- अजित गुट में फेरबदल की चर्चा
Mumbai News. महाराष्ट्र सरकार में सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटील ने गोंदिया जिले के पालकमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि पाटील ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। माना जा रहा है कि उनकी जगह राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। खबर है कि पाटील का पिछले काफी समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हाल में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें लंबी यात्रा करने में कठिनाई हो रही थी। इसी वजह से वे गोंदिया जिले में नियमित रूप से दौरे नहीं कर पा रहे थे।
अजित गुट में फेरबदल की चर्चा
पाटील का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा (अजित) में पालकमंत्रियों की भूमिकाओं की समीक्षा की जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार गोंदिया जिले में संगठन और प्रशासन के बीच तालमेल की कमी की शिकायतें मिल रही थीं। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय कार्यक्रमों में पाटील की अनुपस्थिति से असंतोष बढ़ा था। पाटील पर यह आरोप भी लगाया गया कि वे केवल त्योहारों पर ही जिले का दौरा करते थे। कुछ दिनों पहले अजित पवार ने बैठक में पाटील को लेकर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद उन्होंने पालकमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
इंद्रनील नाईक को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार में राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक को गोंदिया का नया पालकमंत्री बनाया जा सकता है। नाईक विदर्भ क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें गोंदिया की भौगोलिक और प्रशासनिक जरूरतों की बेहतर समझ होने का लाभ मिल सकता है। नाईक को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही गोंदिया के नए पालकमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
Created On :   15 Oct 2025 10:34 PM IST