बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनावी नतीजों में बीजेपी -आरजेडी के बीच अदला-बदली वाली गोरेयाकोठी विधानसभा सीट

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र सिवान जिले में आती है। गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में आता है। सामान्य श्रेणी की गोरियाकोठी विधानसभा सीट 2010 में अस्तित्व में आई। ब्रिटिश शासनकाल में यहां किसी वरिष्ठ अफसर का एक बंगला हुआ करता था, जिसे ,स्थानीय लोग गोरिया का कोठी कहते, इसी आधार पर इसका नाम गोरियाकोठी पड़ा।
विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण है और, यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है। जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो यहां 10.84% अनुसूचित जाति, 1.3% अनुसूचित जनजाति , 16.9% मुस्लिम समुदाय हैं। 2010 के बाद से यह सीट बीजेपी और आरजेडी के बीच बदलती रही है।
2020 में बीजेपी के देवेशकांत सिंह , 2015 में आरजेडी के सत्यदेव प्रसाद सिंह, 2010 में बीजेपी के भुमेंद्र नारायण सिंह ने चुनाव जीता था। विधानसभा क्षेत्र में बेसिक सुविधाओं का अभाव है, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थाों की बदहाल स्थिति है। कई लोग बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के चलते पलायन कर जाते है।
Created On :   15 Oct 2025 11:47 AM IST