UP News: दिवाली से पहले योगी सरकार ने किया बड़ा फैसला, 75 जिलों को मिलेंगे नए पर्यटन स्थल, गोशालाओं को बनाना होगा आत्मनिर्भर

दिवाली से पहले योगी सरकार ने किया बड़ा फैसला, 75 जिलों को मिलेंगे नए पर्यटन स्थल, गोशालाओं को बनाना होगा आत्मनिर्भर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश को लेकर उत्तर प्रदेश के सरकार ने गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम फैसला लिया है। प्रदेश के सभी गोशालाओं को आर्थिक तौर से मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर ही सरकार ने ये तय किया है कि हर एक जनपद में आदर्श गोशाला स्थापित की जाएगी। उसको ही पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ाया जाएगा। इसकी मदद से ही 'काऊ टूरिज्म' को बढ़ाने के भी रास्ते देखे जाएंगे, जिससे गोशाला आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

क्यों बढ़ाना है काऊ टूरिज्म?

सरकार का ऐसा मानना है कि, गाय से मिलने वाले पदार्थ, गोबर, गोमूत्र, दूध, घी, पनीर जैसी कई चीजों के व्यावासयिक उपयोग को बढ़ाकर राज्य की गोशाला को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस ओर में महिला स्वयं सहायता समूहों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर गोबर से बने उत्पादों को बढ़ाया जाएगा और व्यवसाय किया जाएगा। इसके तहत ही सरकार ने ये भी निर्देश दिए हैं कि, दिवाली पर गाय के गोबर से बने दीपों, मूर्तियों और अन्य उत्पादों के उपयोग को ही बढ़ाना है।

धर्मपाल सिंह का क्या है कहना?

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक, दिवाली के अवसर पर जो दीप, मूर्तियां और सजावटी सामान बनते हैं उनको गोबर से बनाया जाए। इसको लेकर अभियान चलाने की बात भी हो रही है। उन्होंने ये भी बताया है कि, इन उत्पादों को बाजार तक कैसे पहुंचाया जाए, इसको भी सुनिश्चित करना होगा। जिससे नागरिक इसका उपयोग आराम से कर पाएं।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो सकती है मजबूत

सरकार का ये भी मानना है कि, गोशाला के व्यवसाय को बढ़ाने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पूरी मजबूती मिल सकेगी।

Created On :   14 Oct 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story