बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA में फिर अटका सीट शेयरिंग पर पेंच, चिराग पासवान बोले- चर्चा अंतिम दौर में है...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर फिर से पेंच अटक गया है? ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सत्ताधारी गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कल जारी करे वाली थी। जो कि हो न सकी। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)) चीफ चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार (14 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा किस सीट से कौन लड़ेगा इसकी चर्चा अंतिम दौर में है। उन्होंने आगे लिखा पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़े -सर्दी ने दे दी दस्तक? दिल्ली में लुढ़केगा पारा, यूपी-बिहार में महसूस होने लगी सिहरन, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
यह भी पढ़े -त्योहारों में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- 'पहले ग्रीन पटाखे की पहल शुरू की और खुद ही...'
चिराग पासवान का पोस्ट
चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर एक्स पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत से सुलझ गया है। कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी सकारात्मक बातचीत के साथ चर्चा अंतिम चरण में है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह तैयार हैं। बिहार तैयार है। एनडीए सरकार।
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने किया था ऐलान
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को कहा था कि आज एनडीए की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी। उन्होंने कहा था कि एनडीए गठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। मैं शुरू से कह रहा हूं कि हम पांच पांडव पूरी एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमने पहले सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है और आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। उन्होंने आगे कहा जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
Created On :   14 Oct 2025 2:17 PM IST