बिहार विधानसभा चुनाव 2025: BJP के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बहू दीपा कुमारी समेत कई चेहरों पर फिर से जताया भरोसा दांव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। राज्य में सियासी दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तैयारियों में जुए हुए हैं। इस बीच मंगलवार को बीजेपी के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। लिस्ट में जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा कुमारी को टिकट सौंपा है। बता दें, दीपा, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं। फिलहाल, बिहार सरकार में संतोष कुमार सुमन मंत्री हैं।
जीतन राम मांझी ने उम्मीदवारों का किया ऐलान
इस लिस्ट में हम ने इमामगंज विधानसभ सीट से दीपा कुमार को प्रत्याशी बनाया है। जबकि, टिकारी से अनिल कुमार पर दांव लगाया गया है। बाराचट्टी से ज्योति देवी को मैदान में उतारा है। वहीं, उतरी विधानसभा सीट से रोमित कुमार पर भरोसा जताया गया है। इसके अलावा सिकंदरा से प्रफुल कुमार माझी को टिकट सौंपा गया है। वहीं, कुटुंबा से ललन राम को मैदान में उतारा गया है।
दरअसल, इस बार हम ने टिकारी सीट से मौजूदा विधायक अनिल कुमार पर फिर से भरोसा जताया है। इसके अलावा पार्टी ने बाराचट्टी से ज्योती देवी को भी फिर से मौका दिया गया है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में ज्योति ने जीत हासिल की थी। बता दें, ज्योति मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं। वहीं, अतरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रोमित कुमार डीवाई ने इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की हैं। इसके अलावा रोमित गयाजी और नवादा में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल का संचालन करते हैं। हम ने सिंकदरा सीट से मौजूदा विधायक प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार पर भी पार्टी ने फिर से दांव लगाया है।
यह भी पढ़े -बिहार भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों के नाम शामिल
एनडीए में जीतन राम मांझी की पार्टी को मिली 6 सीटें
एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को कुल 6 सीटें मिली हैं. बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (R) को कुल 29 सीटें मिली हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 6 सीटें मिली हैं.
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों पर चुनाव है. विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा. जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
Created On :   14 Oct 2025 8:01 PM IST