Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने राघोपुर से दाखिल किया नामांकन पत्र, लालू-राबड़ी देवी भी थे मौजूद

तेजस्वी यादव ने राघोपुर से दाखिल किया नामांकन पत्र, लालू-राबड़ी देवी भी थे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हलचल देखने को मिल रही है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के साथ बुधवार (15 अक्टूबर) की दोपहर करीब 1:20 बजे हाजीपुर पहुंचे थे। जब वे रघोपुर सीट के लिए नामांकन दाखिल कर रहे थे, उस वक्त उनके परिवार वाले भी मौजूद थे। जिसमें लालू यादव (पिता), राबड़ी देवी (माता) और मीसा भारती (बहन) शामिल थीं।

रघोपुर सीट से पहले भी जीता था चुनाव

बता दें, रघोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने साल 2015 और 2020 में अपनी जीत दर्ज की थी। इस बार फिर से वे अपनी किस्मत आजमाने रघोपुर सीट पर ही उतर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी नेताओं से भी जानकारी मिली है कि, तेजस्वी यादव हर रोज करीब 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी की तरफ से ये वे इकलौते हऐसे हैं जो सिर्फ अपने दल और सहयोगी दलों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

महागठबंधन में सीट बंटवारा कब होगा फाइनल?

महागठबंधन में अभी सीट बंटवारा फाइनल नहीं हो पाया है। अब तक सभी नेता इस उलझन को सुलझाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस चुनाव में 60 सीटों से ज्यादा की मांग कर रही है और आरजेडी 55 सीटों से ज्यादा देने के लिए राजी नहीं हो रहा है। इन सबको देखते हुए ही अभी महागठबंधन में शामिल हुए दल अपने कुछ उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल भी दे रहे हैं।

Created On :   15 Oct 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story