Panna News: कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में ली अधिकारियों की बैठक, गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में ली अधिकारियों की बैठक, गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के दिए निर्देश

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने मंगलवार को आकांक्षी विकासखंड अजयगढ़ में प्रथम ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने तथा पंचगव्य उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय की दिशा में ठोस कदम उठाने पर बल दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, एसडीएम आलोक मार्को, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ऊषा परमार ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित संकेतकों के अनुरूप शत प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का नियमित पंजीयन व एएनसी जांच अनिवार्य रूप से की जाए। स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें और पोर्टल पर समय पर प्रविष्टि करें जिससे चिन्हांकित महिलाओं को पोषण आहार और उपचार की सभी सुविधाएं समय पर मिल सकें। कलेक्टर ने पेयजल सुविधाविहीन स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने हेतु कहा। ग्रामीण परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्माणाधीन मझगांय समूह जल प्रदाय परियोजना की गति बढ़ाने और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कृषि विभाग से फसल उत्पादन, उद्यानिकी फसलों तथा एफपीओ गठन की जानकारी ली। पशुपालन विभाग को अधिकतम हितग्राहियों को योजनाओं से लाभांवित करनेए प्रत्येक गौशाला में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और पशुओं के टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।मध्यान्ह भोजन योजनाए पीएम आवास शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट करें और समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन व लोकसेवा गारंटी से संबंधित प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम और जनपद सीईओ को 15 दिनों के भीतर सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

Created On :   15 Oct 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story