Panna News: वन विभाग कार्यालय से पांच सौ मीटर की दूरी पर वन भूमि पर दूसरी बार अवैध रूप से जुताई

वन विभाग कार्यालय से पांच सौ मीटर की दूरी पर वन भूमि पर दूसरी बार अवैध रूप से जुताई

Panna News: कस्बे के संजयनगर क्षेत्र में वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित शासकीय वन भूमि पर पुन: अवैध जुताई खेती का मामला सामने आया है। लगभग दो माह पूर्व अतिक्रमणकारियों ने इसी भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई कर धान की खेती की थी। अब कुछ दिनों पहले उन्हीं लोगों द्वारा फिर से खेत की जुताई कर दी गई लेकिन वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि शासकीय रिकॉर्ड में स्पष्ट रूप से वन भूमि के रूप में दर्ज है इसके बावजूद लगातार दो बार खेती हो चुकी है। ग्रामीणों ने आश्चर्य जताया है कि कार्यालय के इतने करीब होने के बावजूद विभागीय कर्मचारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वन भूमि पर हुए अतिक्रमण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लग सके।

Created On :   15 Oct 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story