Panna News: पप्पू दीक्षित ने पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी से की मुलाकात, संगठन की मजबूती पर चर्चा

पप्पू दीक्षित ने पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी से की मुलाकात, संगठन की मजबूती पर चर्चा

Panna News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी से पन्ना जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पीसीसी सदस्य श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने भोपाल में सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पन्ना जिले में आगामी पार्टी संगठन की मजबूती और उसे निचले स्तर तक सक्रिय करने की रणनीति पर विस्तार से बातचीत की। मुलाकात के दौरान श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने जिले की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक चुनौतियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के प्रयासों के संबंध में अध्यक्ष जीतू पटवारी को अवगत कराया।

बताया जा रहा है कि पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने श्रीकांत पप्पू दीक्षित के अनुभवों को सुना और जिले में संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह मुलाकात आगामी स्थानीय चुनावों और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के प्रयासों के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार जीतू पटवारी लगातार प्रदेश भर के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं ताकि पार्टी की ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लिया जा सके और संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके। पन्ना जिले के संदर्भ में यह मुलाकात पार्टी के भीतर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।

Created On :   15 Oct 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story