राजनीति: 'अपशब्द कहना उचित नहीं, न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है', तेजस्वी का भाजपा पर पलटवार

अपशब्द कहना उचित नहीं, न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है, तेजस्वी का भाजपा पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द कहना उचित नहीं है और न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है। हम लोग इसके पक्षधर भी नहीं हैं। मां, किसी भी हो मां होती है। मां का नाम लेने से सुकून मिलता है।

पटना, 3 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द कहना उचित नहीं है और न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है। हम लोग इसके पक्षधर भी नहीं हैं। मां, किसी भी हो मां होती है। मां का नाम लेने से सुकून मिलता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भरा रहा है। प्रज्वल रेवन्ना के प्रचार में खुद पीएम मोदी गए। इससे पहले सोनिया गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, नीतीश कुमार के डीएनए तक पर सवाल उठाया गया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यही नहीं, भाजपा के विधायक ने सदन में मुझे अपशब्द कहे थे। भाजपा के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं। जिसने राजद की महिला प्रवक्ता को निर्वस्त्र घुमाने की बात की, उसे भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल किया, तब प्रधानमंत्री कहां थे?

राजद नेता ने आगे कहा कि देश और बिहार की जनता सब कुछ जानती और समझती है। यह दिखावटी, मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलने वाला है। पीएम मोदी विदेश में थे, जब यहां आए तो उन्हें रोना आया।

एनडीए के चार सितंबर के बिहार बंद को लेकर उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा डरी हुई है। वोटर अधिकार यात्रा में जो जनसैलाब, जनसमर्थन उमड़ा है, उससे इनकी बेचैनी बढ़ी हुई है।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द वाले मुद्दे पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मां तो मां होती है। मां शब्द जुबान पर आते ही कितना सुकून मिलता है। जो बेजुबान है मां तो उनकी भी होती है। किसी को भी किसी की भी मां-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। इस दुनिया में मौजूद हर इंसान, जीव-जंतु, पशु-पक्षी सभी मां की ही पैदाइश है। प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं और लड़कियों से बलात्कार करने वाले प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार कर उसे जिताने की अपील करें तो वह पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक। ''

उन्होंने आगे लिखा, ''पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पैदाइश पर यह कहते हुए सवाल उठाए कि इनका डीएनए ही खराब है, अर्थात् इनका खून ही खराब और ग़लत है तो, वह सही है? जेडीयू के लोग बताएं जो नख और बाल काट पीएमओ को भेजे थे उनकी रिपोर्ट आ गई है क्या? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कल टेसू बहा रहे थे, वही आदमी कुछ दिन पहले कह रहे थे कि उनसे बड़ा अपशब्द कहने वाला कोई नहीं है। बिहारियों को गुजरात में अपशब्द कहे जाते हैं तो प्रधानमंत्री चुप रहते हैं। बेरोजगारों और युवाओं को अपमानजनक टिप्पणी के साथ लाठी से पीटा जाता है तो इनके आंसू नहीं निकलते है। किसान आंदोलन में हजारों किसान मारे गए। किसान और नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, लॉकडाउन में मजदूर पैदल चले, लाखों लोग मारे गए तब नहीं रोए । पुलवामा-पहलगाम और गलवान घाटी में हमारे सैनिक मारे गए जब इनके टेसू नहीं निकले। ये दोहरे चरित्र के लोग हैं। ये लोग वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रच रहे हैं।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Sept 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story