राजनीति: तेजस्वी यादव पहुंचे मुजफ्फरपुर, नीतीश कुमार को बताया 'डुप्लीकेट' मुख्यमंत्री

तेजस्वी यादव पहुंचे मुजफ्फरपुर, नीतीश कुमार को बताया डुप्लीकेट मुख्यमंत्री
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डुप्लीकेट मुख्यमंत्री तक बता दिया।

मुजफ्फरपुर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डुप्लीकेट मुख्यमंत्री तक बता दिया।

‎तेजस्वी यादव ने उपस्थित लोगों से पूछा कि बिहार को विजन वाला मुख्यमंत्री चाहिए या बुजुर्ग मुख्यमंत्री? इस सरकार में कभी चूहा पुल गिरा देता है, तो कभी करोड़ों की शराब पी जाता है। इस सरकार को हटाना है।

उन्होंने कहा कि बिहार को अब डुप्लीकेट मुख्यमंत्री नहीं चाहिए, बिहार की जनता को ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो बिहार का विकास कर सके। उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार की वजह से आज नीतीश कुमार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त करनी पड़ी। हम लोगों ने पहले से ही जनता के बीच में यह 200 यूनिट बिजली देने की घोषणा कर दी थी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सभी मां-बहनों के खाते में 2500 रुपये महीना माई बहन मान योजना के तहत दिया जाएगा जिससे विकास कार्य में काफी सहयोग मिलेगा। लोगों को सचेत करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की महिला रोजगार योजना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि फिलहाल महिलाओं को 10,000 रुपये दिया जाएगा, लेकिन बाद में समीक्षा करने के बाद आपको पैसा खाते में नहीं आएगा, इसलिए इस भ्रम में नहीं रहें।

उन्होंने लोगों से आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से अपील की। नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि बिहार में किसी भी ब्लॉक ऑफिस में चले जाइए, बिना घूस दिए काम नहीं होता। उन्होंने लोगों से कहा कि आप ही लोग दिल पर हाथ रखकर कहिए, क्या कोई काम बिना पैसे दिए होता है? लगातार नौजवानों पर लाठी बरसाई जा रही है, महंगाई बढ़ गई है और जनता को ठगने का काम मोदी-नीतीश की सरकार कर रही है। उन्होंने ऐसी सरकार को बदलने का आह्वान किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story