बॉलीवुड: पिंकी धालीवाल के घर पर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

मोहाली, 16 मई (आईएएनएस)। पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी करने को लेकर सुर्खियों में छाए म्यूजिक प्रोड्यूसर पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ 'पिंकी' के घर के बाहर गुरुवार देर रात कई राउंड फायरिंग का मामला सामने आया, जिसे लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले में कोई घायल नहीं हुआ है और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
पंजाबी प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर गुरुवार रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों की तरफ से फायरिंग की गई। गनीमत यह रही कि किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
मोहाली डीएसपी पृथ्वी सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, “रात करीब 10 बजे हमें जानकारी मिली कि सेक्टर-71 में पिंकी धालीवाल के घर के बाहर दो लोग बाइक से पहुंचे और उन्होंने कई राउंड फायरिंग की। जानकारी मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।”
पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली और मामले में जुट गई है।
उल्लेखनीय है, पिंकी धालीवाल पर 33 वर्षीय गायिका सुनंदा शर्मा ने अपमानजनक आचरण, धोखाधड़ी के साथ अन्य आरोप लगाए थे। गायिका ने बताया था कि काम कराने के बावजूद उन्हें मुनाफे में से हिस्सा नहीं दिया गया था। धालीवाल की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक आघात भी पहुंचा। पिंकी के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत में गायिका ने यह भी आरोप लगाया था कि पुष्पिंदर धालीवाल ने अपने बेटे गुरकरण धालीवाल से उनकी शादी कराने का झांसा दिया।
मामले को लेकर पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ 'पिंकी' को मटौर पुलिस ने 8 मार्च की शाम उनके सेक्टर-71 स्थित घर से हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में पंजाब हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया और रिहा करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने यह आदेश धालीवाल के बेटे गुरकरण सिंह धालीवाल के दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 May 2025 2:09 PM IST