अन्य खेल: मैग्नस कार्लसन से उनके घर पर खेलना चुनौतीपूर्ण नहीं प्रग्गनानंदा
स्टावंगर (नॉर्वे), 22 मई (आईएएनएस)। नॉर्वे शतरंज के 12वें संस्करण के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय शेष रहते भारत के शतरंज खिलाड़ी प्रग्गनानंदा रमेशबाबू इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 27 मई से 7 जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा सहित कई सितारे शामिल हैं।
18 वर्षीय रमेशबाबू ने कहा, ''मैं नार्वे शतरंज में खेलने को लेकर रोमांचित और उत्साहित हूं। यह अब तक की सबसे मजबूत फील्ड है जिसमें मैं खेला हूं। मैं इस टूर्नामेंट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए एक मौके और चुनौती के रूप में देख रहा हूँ। मैं इस टाइम कंट्रोल टूर्नामेंट की तरफ देख रहा हूं जो मैं अभी तक कहीं नहीं खेला हूं। ''
पिछले वर्ष फिडे शतरंज विश्व कप में कार्लसन के साथ अपने मुकाबले को याद करते हुए रमेशबाबू ने कहा, ''मैं हमेशा अच्छी चुनौती पसंद करता हूं। पिछले वर्ष विश्व कप के बाद यह मेरा कार्लसन के साथ पहला क्लासिकल मुकाबला होगा। मैं उनके और अन्य के साथ खेलने को लेकर खासा रोमांचित हूं। यहां मिले अनुभव का मुझे भविष्य के टूर्नामेंटों में फायदा होगा।''
रमेशबाबू ने कहा, ''कार्लसन के साथ उनके घर पर खेलना बड़ा चैलेंज नहीं है। आम तौर पर यह उस खिलाड़ी के लिए मायने रखता है जो अपने घर में खेल रहा होता है। लेकिन इसका मुझ पर कोई असर नहीं होगा।''
टूर्नामेंट डबल राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। क्लासिकल टाइम कंट्रोल फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी को 40 चालों के लिए 120 मिनट मिलेंगे। हर चाल के साथ 10 सेकंड का इंक्रीमेंट होगा।
किसी बाजी के ड्रा रहने पर आर्मगेडन गेम खेला जाएगा जिसमें सफेद मोहरों के पास 10 मिनट होंगे जबकि काले के पास सात मिनट होंगे।
क्लासिकल गेम जीतने पर तीन अंक मिलेंगे जबकि आर्मगेडन में जीत पर डेढ़ अंक मिलेंगे और आर्मगेडन हारने वाले को एक अंक मिलेगा।
--आईएनएस
आरआर/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 7:09 PM IST