राजनीति: बलौदा बाजार घटना की पुलिस कर रही जांच डिप्टी सीएम विजय शर्मा
रायपुर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। विधानसभा सत्र के बाद बलौदा बाजार घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद पूरा सच सामने आ जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, “हम मानते हैं कि यह साजिश है। इसकी जांच हो रही है। सच सामने आएगा। कौन वहां गया, क्या हुआ, इन सबकी जांच हो रही है। इसके बाद पता चलेगा कि मामले की सच्चाई क्या है। अगर मामले में राजनीति करने वालों को घटना के बारे में पता हो, तो उन्हें इसे सदन में रखना चाहिए, ताकि सभी को सच्चाई के बारे में पता चल सके। छत्तीसगढ़ में हम लोग लगातार शांति-व्यवस्था की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन इस बात को मानते हैं कि कुछ असामाजिक तत्व ऐसे हैं, जो प्रदेश में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “जांच संपन्न होने के बाद सच्चाई सामने आएगी। तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस पूरे मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री की ओर से एक समिति का भी गठन किया गया है। इस समिति ने लोगों से पूछताछ की है, लोगों से जानकारी हासिल की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने कहा, “कुछ लोग इस पर सदन में चर्चा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर सभी लोग अपना पक्ष रख चुके हैं। मुझे नहीं लगता है कि अब इस पर किसी के पास कुछ भी कहने के लिए बचा हुआ है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 6:55 PM IST