राष्ट्रीय: रांची के खलारी में कोयला कारोबारी पर फायरिंग, जख्मी
रांची, 10 फरवरी (आईएएनएस)। रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी रवि कुमार दास पर अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की। उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।
कारोबारी की जांघ में गोली लगी है। हालांकि, उस पर पांच से छह गोलियां चलाई गईं, लेकिन उसने भागकर किसी तरह जान बचाई। वारदात नॉर्थ कर्णपुरा एरिया के केडीएच कांटाघर के पास की है।
बताया गया कि रवि अपनी मोटरसाइकिल से कोयला लोडिंग कराने केडीएच कोल डंप जा रहा था। कांटा घर के समीप कच्चे रास्ते में पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। एक गोली उसकी पैंट में रखी मोबाइल में लगी, जबकि दूसरी गोली कमर को छूते हुए निकल गई।
रवि ने बाइक छोड़ किसी तरह भागते हुए जान बचाई। सूचना पाकर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे। वारदात के बाद इलाके में दहशत है।
परियोजना में रोड सेल के माध्यम से कोयला उठाव पूरी तरह बंद हो गया है। बता दें कि 4 जनवरी को रांची में इसी इलाके के कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Feb 2024 5:27 PM IST