Amravati News: भक्ति, सेवा और संस्कृति का त्रिवेणी संगम बनेगा इस्काॅन : शिंदे

भक्ति, सेवा और संस्कृति का त्रिवेणी संगम बनेगा इस्काॅन : शिंदे
  • कहा-यह दिन ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्रांति का प्रतीक
  • रेवसा में मालू परिवार के भूमि दान और इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन

Amravati News रेवसा में इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन और भूमिदान समारोह में शामिल हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पवित्र अवसर को एक ऐतिहासिक क्षण बताया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं और संत समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यह स्थल भक्ति, सेवा और संस्कृति का त्रिवेणी संगम बनेगा। मैं इस पुण्यभूमि को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यात्मिक उद्देश्य, राजनीतिक अधिष्ठान से कहीं अधिक ऊँचा होता है।

हमारे प्रयासों की ऊर्जा और प्रेरणा ईश्वर के आशीर्वाद से मिलती है। इसलिए आमजन की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है। रेवसा के मालू सिटी में एक लाख वर्गफीट की भूमि स्व. प्रवीण मालू, स्व. प्रणम मालू की स्मृति में इस्कॉन मंदिर के लिए दान की गई। इसी भूमि दान व भूमिपूजन समारोह में शिंदे ने इस्कॉन के लोकनाथ स्वामी महाराज और भूमि दान करने वाले मालू परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जिन्होंने इस पवित्र मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान की है, उनका योगदान अविस्मरणीय है। आज हमने भूमि के दस्तावेज स्वामीजी को सौंप दिए हैं, जिससे इस ऐतिहासिक कार्य को विधिवत प्रारंभ मिला है। जिस भूमि में मंदिर का निर्माण होता है, वहां की अपिवत्रता खत्म होकर वह संपूर्ण क्षेत्र पवित्र हो जाता है।

पंढरपुर में भी मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में अध्यात्मिक जागृति लाने का यह कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रेवसा का यह दिन सिर्फ एक मंदिर निर्माण की शुरुआत नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्रांति का आरंभ है। उन्होंने उपस्थित भक्तों, संतों और इस्कॉन परिवार को शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि आइए, हम सब मिलकर अपनी सेवा और समर्पण से ईश्वर को अर्पित करें। यही सच्ची भक्ति है।

रेवसा में स्थित मालू सिटी में ढाई घंटे देरी से शुरू हुए समारोह में इस्कॉन के महाराष्ट्र क्षेत्रीय सचिव श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज, मंत्रिद्वय उदय सामंत, संजय शिरसाट, संजय राठोड़, आशीष जयस्वाल, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, अनुसूचित आयोग अध्यक्ष आनंदराव अडसुल, विधायक सुलभा खोड़के, विधायक संजय खोडके, विधायक रवि राणा, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसुल, मालू परिवार से मातोश्री पुष्पा, वरुण, वर्षा मालू मंचासीन थे। कार्यक्रम में एड. प्रशांत देशपांडे, अनिल अग्रवाल, प्रणीत सोनी, कैलाश गिरोलकर समेत बड़ी संख्या में इस्कॉन के श्रद्धालु और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   9 May 2025 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story