Amravati News: अमरावती में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

अमरावती में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा
  • चोरी की बाइक से ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे
  • 10 लाख का माल किया बरामद

Amravati News अमरावती जिले के मोर्शी थाना क्षेत्र में 4 मई की रात को हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 9,68,028 रुपए का चोरी गया माल बरामद किया है, जिसमें सोने के आभूषण, मोटरसाइकिल, नकदी और मोबाइल फोन शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र नथ्थुजी कोडापे (36, मालखेड, वरुड), प्रकाश उकंटराव रंगारे (26, परासिया, जि. छिंदवाड़ा, म.प्र.) व महेंद्र विठोबा निस्वादे (40, रा. करजगांव) का समावेश है। आरोपी महेंद्र चोरी के बाद किंग होटल में जाकर रुकता था।

जानकारी के अनुसार 4 मई की रात लगभग 12:30 बजे, फर्यादी राजेश बापूराव संतापे (उम्र 50 वर्ष, निवासी व्यास लेआउट, शिंभोरा रोड, मोर्शी) अपने पुराने घर में सोने चले गए थे। सुबह जब वे अपने वर्तमान घर लौटे, तो पाया कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से ₹7,17,500 के सोने के आभूषण चोरी हो चुके हैं। मोर्शी पुलिस व अमरावती ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने 6 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंभोरा रोड की कॉलोनी में हुई चोरी में शामिल शातिर चोर नरेंद्र फिलहाल मोर्शी परिसर में घूम रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर पाला फाटा क्षेत्र से उसे उसके साथी प्रकाश उकंटराव रंगारे के साथ मोटरसाइकिल पर पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने सिंभोरा रोड की कॉलनी में ताला तोड़कर चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों ने कबूला कि वे बडनेरा से चोरी की गई मोटरसाइकिल का उपयोग कर चोरी को अंजाम देते थे। आरोपी नरेंद्र कोडापे के पास से एक पाउच में 103.77 ग्राम वजन के 8,63,552 रुपए मूल्य के सोने के गहने बरामद हुए, जिनमें सोने की चूड़ियां, एक चेन, नेकलेस, गोप, लॉकेट, अंगूठी थी। जांच में पता चला कि वे चोरियां करने के बाद महेंद्र विठोबा निस्वादे (40, करजगांव) के ‘किंग होटल’ में जाकर ठहरता था। आरोपी महेंद्र के पास से चोरी के माल में से एक 4 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी भी बरामद की गई। तीनों चोरों से 107.77 ग्राम सोने के आभूषण क़ीमत 9,00,028 रुपए। नकद 17,000 रुपए, एक मोटरसाइकिल मूल्य 40,000 रुपए, एक मोबइल फोन-10 हजार रुपए, इस तरह कुल 9 लाख 68 हजार 28 रुपए का माल बरादम करने में पुलिस ने सफलता पाई।

Created On :   8 May 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story