Amravati News: अमरावती में इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड कर चिढ़ाने पर ले ली युवक की जान

अमरावती में इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड कर चिढ़ाने पर ले ली युवक की जान
  • नाबालिग चार आरोपियों को रिमांड होम रवाना किया
  • 8 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया

Amravati News राजापेठ थाना क्षेत्र के ज्योति कॉलोनी में मंगलवार को रात 8.45 बजे एक युवक देवांशु अनिल फरकाडे (23, त्रिमूर्ति नगर) की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या के मामले में चौबीस घंटों के भीतर राजापेठ पुलिस ने 8 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी राज आठवले (20, हीरा कॉलोनी, गोपाल नगर) ने सिर्फ इसलिए देवांशु की हत्या कर दी क्योंकि उसने इंस्टाग्राम पर राज को चिड़ाने वाली पोस्ट अपलोड की थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी राज आठवले, ओम खडसे (18, हीरा कॉलोनी) व हर्षल जाधव (18, माया नगर) का 10 मई तक पुलिस कस्टडी रिमांड मिला है। नाबालिग चार आरोपियों को रिमांड होम रवाना कर दिया गया है। बुधवार को आठवें आरोपी हर्षल पावडे (18, माया नगर)को भी सुबह पकड़ लिया गया। मंगलवार की रात 11.30 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर फरार होने की फिराक में थे। पुलिस ने घटना स्थल से चाकू जब्त कर लिया था। डीसीपी गणेश शिंदे ने पत्र परिषद में बताया कि आरोपियों ने चाकू के अलावा पत्थर से देवांशु पर वार किए।

उल्लेखनीय है कि देवांशु अनिल फरकाड़े (23, त्रिमूर्ति नगर, अमरावती) की मंगलवार की रात 8.45 बजे ज्योति कॉलोनी में देशी शराब दुकान के पास निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना से गोपाल नगर, हीरा कॉलोनी, माया नगर, त्रिमूर्ति नगर समेत आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई थी। सीपी नवीनचंद्र रेड्‌डी के मार्गर्शन में राजापेठ के थानेदार पुनीत कुलट के नेतृत्व में डीबी स्क्वॉड के प्रमुख मनीष करपे की टीम ने यह कार्रवाई की।


Created On :   8 May 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story