राजनीति: वोट बिहार का और कारखाना गुजरात में, अब नहीं चलेगा ये खेल प्रशांत किशोर

बांका, 17 जुलाई (आईएएनएस)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे गुरुवार को बांका पहुंचे।
प्रशांत किशोर ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से 20 मई को जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत की गई। यात्रा का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन के लिए बिहार की जनता को जागरूक करना है।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि अब वोट बिहार में और कारखाना गुजरात में नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं। उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था कब सुधरेगी और बिहार से पलायन कब रुकेगा। उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार में कारखाने कब लगेंगे, जिससे बिहार के बच्चों को गुजरात और महाराष्ट्र कमाने के लिए नहीं जाना पड़े। शेष सड़क और हवाई जहाज देने की जो वे बात कर रहे हैं, उसकी जरूरत नहीं है। यह सब हम लोग कर लेंगे।"
उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों के लिए रोजगार होना चाहिए और पलायन बंद होना चाहिए, जिससे लोग अपने परिवार के साथ अपने गांव में रह सकें। यहां के लोगों की यही इच्छा है। उन्होंने कहा कि अब यह नहीं चलेगा कि आप वोट बिहार में लीजिएगा और फैक्ट्री गुजरात में लगाइएगा। बिहार में अब बदलाव होगा और बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार होगा।
इधर, बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत और बिगड़ने वाली है, क्योंकि पूरा पुलिस प्रशासन शराब से पैसा उगाही में और बालू माफियाओं से सांठगांठ कर रिश्वत लेने में लगा है। जितने सरकार के मंत्री और सरकारी लोग हैं, वे ट्रांसफर और पोस्टिंग में करोड़ों रुपये की उगाही कर रहे हैं। जब पुलिस के लोग पैसा कमाने में लगे हैं, तो कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने में कब लगेंगे?
उन्होंने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर काम नहीं कर रहे हैं। उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे काम कर सकें। जब सरकार का मुखिया ही अचेतन अवस्था में रहेगा, तो प्रदेश में ऐसी ही स्थिति होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2025 8:15 PM IST