राजनीति: प्रयागराज पुलिस ने चोरी की वारदात के 24 घंटे के भीतर किया मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज  पुलिस ने चोरी की वारदात के 24 घंटे के भीतर किया मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
संगम नगरी प्रयागराज की नैनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी की वारदात के 24 घंटे के भीतर इसका खुलासा कर दिया। नैनी के चक मोहल्ले में एक टीचर के घर में 11 तारीख को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर ही इस घटना का खुलासा कर दिया गया।

प्रयागराज, 12 अगस्त (आईएएनएस)। संगम नगरी प्रयागराज की नैनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी की वारदात के 24 घंटे के भीतर इसका खुलासा कर दिया। नैनी के चक मोहल्ले में एक टीचर के घर में 11 तारीख को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर ही इस घटना का खुलासा कर दिया गया।

एडीजीपी अभिजित ने मामले पर बयान देते हुए कहा, “थाना नैनी में बीते दिनों चोरी का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। वादी अमित यादव ने बताया कि उसकी अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। इसके बाद मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इस मामले में संलिप्त एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसके पास से चोरी का गहना बरामद किया गया।”

उन्होंने आगे बताया, “पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कूड़ा एकत्रित करने के बहाने मोहल्लों में आता जाता रहता है। पहले तो पूरे मोहल्ले की रैकी करता है। इसके बाद सही समय मिलते हाथ साफ कर लेता है। इससे पहले भी उस पर चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, कई अन्य मुकदमेे भी दर्ज हैं। इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए संबंधित थानों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे इसकी मजिस्ट्रेट जांच भी की जाएगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story