सुरक्षा: भारत-पाक तनावः मध्य प्रदेश में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ी, हर गतिविधि पर नजर

भोपाल, 10 मई (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक तरफ जहां सीमा पर सुरक्षा बल चौकस हैं। वहीं, देश के भीतर भी सुरक्षा के बेहतर बंदोबस्त किए गए हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
देश के भीतर नापाक इरादे कामयाब न हों, इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। भोपाल के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान चलाया है। संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखी जा रही है, वहीं डॉग स्क्वॉड के जरिए संदिग्ध सामान की तलाशी ली गई।
जीआरपी के थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते हाई अलर्ट किया गया है, उसी के चलते प्रमुख स्थानों पर नजर रखी जा रही है। आम यात्रियों की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तरह भिंड जिले के जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में आपदा संबंधी योजना एवं नागरिक सुरक्षा संबंधी तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया और कलेक्टर ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर धारा 163 लागू की।
प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर एवं एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं। उसी संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसपी डॉ. असित यादव ने बैठक की, जिसमें जिले के तमाम अधिकारी एवं एसडीओपी तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अस्थायी चिकित्सालय चिन्हित करने, पर्याप्त संख्या में फर्स्ट एड किट तैयार रखने एवं अन्य जरूरत की चीजों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। वहीं, एसपी डॉ. असित यादव ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर मेटल डिटेक्टर के साथ चेकिंग के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि जेसीबी, गैस कटर एवं बचाव दल की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सिम बेचने वाले वेंडरों से रजिस्टर में लेखा-जोखा सुनिश्चित करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2025 6:18 PM IST