लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में एआईएमआईएम अब 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बिहार में एआईएमआईएम अब 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बिहार में महागठबंधन की परेशानी और बढ़ने वाली है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने गुरुवार को पांच और सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

पटना, 28 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में महागठबंधन की परेशानी और बढ़ने वाली है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने गुरुवार को पांच और सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

एआईएमआईएम ने पहले 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, हालांकि बाद में गया सीट को रोक दिया।

एआईएमआई के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी राज्य की 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पहले उसने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन गया रोक दिया गया। जनता के आग्रह पर अब पांच और सीटों को बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी अब काराकाट, गोपालगंज, शिवहर, दरभंगा और वाल्मीकिनगर से भी उम्मीदवार उतारेगी।

अख्तरुल ईमान ने यह कहा कि मधुबनी सीट पर से भी चुनाव लड़ाने का आग्रह किया जा रहा है, जिसपर पार्टी विचार कर रही है।

उन्होंने साफ कर दिया कि सिवान लोकसभा सीट से अगर दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब निर्दलीय उतरती हैं तो पार्टी उनका समर्थन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की इच्छा महागठबंधन के साथ लड़ने की थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। इस कारण यह फैसला लेना पड़ा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2024 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story