राष्ट्रीय: राष्ट्रपति ने सैन्य बलों के लिए 58 मेंशन-इन-डिस्पैच को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सैन्य बलों के कर्मियों के लिए 58 मेंशन-इन-डिस्पैच को मंजूरी दी, जिनमें चार मरणोपरांत पुरस्कार शामिल हैं।
इनमें थल सेना के 55 मेंशन-इन-डिस्पैच शामिल हैं, जिनमें ऑपरेशन रक्षक के लिए 14 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है। उनमें चार मरणोपरांत हैं। ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के लिए आठ, ऑपरेशन हिफाजत के लिए छह, ऑपरेशन सहायता के लिए दो, ऑपरेशन राइनो के लिए एक, ऑपरेशन मेघदूत के लिए एक, ऑपरेशन गुरिहाजन के लिए दो, ऑपरेशन मुलख्यमा के लिए एक, ऑपरेशन टोही के लिए एक, ऑपरेशन जोखावथर के लिए एक, ऑपरेशन फाल्कन के लिए एक, ऑपरेशन सीएएस इवैक्यूएशन के लिए चार और विविध ऑपरेशनों के लिए 12 मेंशन-इन-डिस्पैच को मंजूरी दी गई है। भारतीय वायु सेना के तीन कर्मी ऑपरेशन संकल्प के तहत सम्मानित किए गए हैं।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में भारतीय सेना से मेजर वीर विक्रम कासवान, सब-इंजीनियर परषोत्तम कुमार, हवलदार प्रवीण कुमार सिंह, हवलदार लंकेश, हवलदार केशव सिंह, हवलदार रंजीत नलावडे, अहेर रामदास गंगधर, सुजीत एस., डोकरी राजेश (मरणोपरांत), सिपाही अजय कुमार सिंह (मरणोपरांत), सिपाही बिजेंद्र (मरणोपरांत), सिपाही पुरुषोत्तम यादव, निशाल हिंगमंग, आर्मी डॉग फैंटम (मरणोपरांत), मेजर महाले अंकुर विनायक, सब पुष्पेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, धीरज मणि सकलानी, शेरिंग थेंडुप भूटिया, अल्ताफ हुसैन, जगदे कुमार, मिलन लिंबू, मेजर रितेश सेन, मेजर सौरभ श्रीवास्तव, मेजर आकाश मिश्रा, मेजर ध्रुव डागर, हवलदार पवनदीप सिंह, सिरसत तेजस यशवन्त, मेजर अमित मिश्रा, लेफ्टिनेंट प्रणॉय रॉय, हवलदार नवजीत सिंह चौहान, सुखविंदर सिंह, मेजर प्रत्युष पी, मेजर अनिर्बान कलिता, टी मेरेन कोन्याक, मेजर संक्षेप भारद्वाज, लेफ्टिनेंट कमांडर ध्रुव शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल बिजेंद्र सिंह अहलावत, लेफ्टिनेंट कर्नल चांगडा रियाज, मेजर देवेश शर्मा, महेश मनोहरन, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण नायर, लेफ्टिनेट कर्नल राहुल रामराव शिंदे, मेजर राम शंकर चौधरी, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, हवलदार बडगुजर संदीप हीरालाल, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार दिल्ली राम गुरुंग, जसपाल सिंह, संजीव योंगहांग, सुरेंद्र बुद्ध मगर, जिग्मी लाचेनपा, मुत्कुरे महेश संतोष शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, भारतीय वायु सेना से स्क्वाड्रन लीडर लवप्रीत सिंह, मास्टर वारंट ऑफिसर भुवनेश चंद्र द्विवेदी और सार्जेंट सौरभ सिंह को ऑपरेशन संकल्प के तहत सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन कर्मियों के साहस और समर्पण की मान्यता के रूप में दिए गए हैं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सुरक्षा में अभूतपूर्व योगदान दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2025 11:44 PM IST