फोकस: केरल के सीएम के खिलाफ कांग्रेस विधायक कुझालनदान जाएंगे हाईकोर्ट
तिरुवनंतपुरम, 7 मई (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनकी बेटी वीणा विजयन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान की याचिका सतर्कता अदालत द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद, विधायक ने कहा कि वह इस मामले में ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।
कुझालनदान ने आरोप लगाया है कि सीएम विजयन ने कोच्चि स्थित खनन फर्म सीएमआरएल को भारी लाभ पहुंचाया और बदले में उनकी बेटी वीणा की आईटी फर्म को कंपनी ने भुगतान किया।
कुझालनदान ने कहा,“मैं सतर्कता अदालत के फैसले से निराश हूं। हालांकि मैं फैसले का सम्मान करता हूं। मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। मैं अब आगे बढ़ूंगा और हाईकोर्ट मेें अपील करूंगा।''
कांग्रेस विधायक ने कहा,“मेरा दृढ़ विश्वास है कि मेरे पास सारी जानकारी है। मैं चाहता हूं कि विजयन ने सीएमआरएल के लिए जो किया, उसके बदले में भ्रष्टाचार हुआ था या नहीं, इसकी जांच की जाए। मुझे नहीं लगता कि मेरी मांग में कुछ भी गलत है।”
उधर, सीपीआई-एम के वरिष्ठ नेता और वाम मोर्चा के संयोजक ई.पी. जयराजन ने कुझलनदान की आलोचना करते हुए उन्हें "आदतन शिकायतकर्ता" कहा।
जयराजन ने कहा, ''सोमवार को अदालत से मिले झटके के बाद उन्हें सीएम विजयन और उनकी बेटी से माफी मांगनी चाहिए।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2024 5:04 PM IST