मानवीय रुचि: पीएम मोदी की सफलता के पीछे छिपी है 'मां' की तपस्या और त्याग, जानें संघर्ष से शिखर तक की कहानी

पीएम मोदी की सफलता के पीछे छिपी है मां की तपस्या और त्याग, जानें संघर्ष से शिखर तक की कहानी
एक 'मां' चाहती है कि उसका बेटा अच्छा और कामयाब इंसान बने। चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, वह अपने बच्चे की सफलता के लिए हर बाधा से जूझने को तैयार रहती है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय राजनीति में 'मां' और 'बेटे' का ये बंधन भी खूब चर्चाओं में रहा। आलोचनाओं के बावजूद एक बेटे ने न केवल 'मां' की गरिमा को बरकरार रखा, बल्कि आलोचकों को भी आईना दिखाया। हम बात कर रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, जिनके लिए उनकी 'मां' हीराबेन ही सबकुछ थीं।

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। एक 'मां' चाहती है कि उसका बेटा अच्छा और कामयाब इंसान बने। चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, वह अपने बच्चे की सफलता के लिए हर बाधा से जूझने को तैयार रहती है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय राजनीति में 'मां' और 'बेटे' का ये बंधन भी खूब चर्चाओं में रहा। आलोचनाओं के बावजूद एक बेटे ने न केवल 'मां' की गरिमा को बरकरार रखा, बल्कि आलोचकों को भी आईना दिखाया। हम बात कर रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, जिनके लिए उनकी 'मां' हीराबेन ही सबकुछ थीं।

2015 में जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर थे और इस दौरान एक कार्यक्रम में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने उनसे पूछा था कि वे अपनी सफलता के पीछे 'मां' का कितना योगदान मानते हैं। इस सवाल पर तब प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया था कि हमें पालने के लिए 'मां' ने दूसरों के घरों में बर्तन तक धोए थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मोदी आर्काइव हैंडल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, जब नरेंद्र मोदी के बारे में उनकी मां हीराबेन को पता चला कि उनका बेटा गुजरात का मुख्यमंत्री बन गया है, तो वह भावुक हो गई थीं। जब वे अपनी मां से मिलने पहुंचे तो वह भावुक थीं। हीराबेन नरेंद्र मोदी से बस इतना ही कह पाईं, "बेटा, तुम्हें जो सही लगे वह करो, लेकिन, रिश्वत कभी मत लेना।"

17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाना जिला में बसे छोटे से शहर वडनगर में नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था। उनका परिवार बेहद गरीब था, लेकिन जीवन की शुरुआती कठिनाइयों ने न केवल उन्हें कड़ी मेहनत के मूल्य को सिखाया, बल्कि उन्हें आम लोगों के कष्टों से भी अवगत कराया। आम जन की गरीबी ने उन्हें बहुत कम उम्र में ही लोगों और राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने के लिए प्रेरित किया।

'मोदी आर्काइव' एक्स अकाउंट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के शुरुआती दिनों को आकार देने में वडनगर की भूमिका काफी अहम रही। वडनगर के एक 40x12 फीट के छोटे से घर से लेकर वैश्विक मंच तक पीएम मोदी की यात्रा मेहनत और लगन की मिसाल है। साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी ने बचपन से ही मेहनत और समझदारी से मुश्किलों का हल निकालना सीखा। एक साधारण चाय बेचने वाले से देश के सर्वोच्च पद तक उनकी अद्भुत यात्रा की नींव इसी शहर में रखी गई।

अपने शुरुआती सालों में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ काम किया और इसके बाद राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भाजपा के संगठन में काम करने के लिए खुद को राजनीति में समर्पित किया। आपातकाल के दिनों में भी उन्होंने राष्ट्र के प्रति समर्पित निष्ठा के लिए तत्कालीन सरकार और सिस्टम के नाक में दम कर दिया था।

'मोदी आर्काइव' पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में छात्रों के नेतृत्व में आंदोलन निकाला जा रहा था और गुजरात कोई अपवाद नहीं था। पीएम मोदी ने 1974 में अपनी युवावस्था में ही गुजरात में नवनिर्माण आंदोलन के दौरान देश में बदलाव लाने में छात्रों की आवाज की शक्ति को प्रत्यक्ष रूप से देख लिया था। उस वक्त वह आरएसएस के प्रचारक थे। उन्होंने अपने भाषणों के माध्यम से युवा आंदोलन का जोश भी बढ़ाया। उन्होंने एक कविता के जरिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को ललकारा और कहा, "जब कर्तव्य ने पुकारा तो कदम-कदम बढ़ गए, जब गूंज उठा नारा 'भारत मां की जय', तब जीवन का मोह छोड़ प्राण पुष्प चढ़ गए, कदम-कदम बढ़ गए, टोलियां की टोलियां जब चल पड़ी यौवन की, तो, चौखट चरमरा गए सिंहासन हिल गए।"

आपतकाल हटने के बाद उन्होंने कई पदों पर काम किया और गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर प्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया। उनके विजन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने भाजपा के एक कार्यकर्ता रहते ही 21वीं सदी के विकसित भारत की कल्पना को जाहिर कर दिया था।

मोदी आर्काइव हैंडल पर मौजूद एक वीडियो के मुताबिक, साल 1999 में चेन्नई में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी। तब पीएम मोदी भाजपा के महासचिव थे। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की धरती से संकल्प लिया था कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी, जो आज सच साबित होता नजर आ रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी आजादी के बाद पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, जो 2014 से 2019 और 2019 से 2024 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्हें अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक के अपने कार्यकाल के साथ गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री होने का गौरव भी हासिल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story