मनोरंजन: 'बिग बॉस 17' की फाइनलिस्ट बनते ही प्रियंका चोपड़ा ने मन्नारा का किया सपोर्ट, कहा- 'कार्पे डायम'

बिग बॉस 17 की फाइनलिस्ट बनते ही प्रियंका चोपड़ा ने मन्नारा का किया सपोर्ट, कहा- कार्पे डायम
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट किया। मन्नारा रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में टॉप-5 में अपनी जगह बना चुकी हैं।

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट किया। मन्नारा रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में टॉप-5 में अपनी जगह बना चुकी हैं।

'बिग बॉस' के घर से हाल ही में विक्की जैन बेघर हुए। जिसके बाद शो को टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल गए, जिसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महशेट्टी शामिल हैं।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मन्नारा की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ग्रीन कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। वह खुलकर मुस्कुरा रही हैं।

प्रियंका ने लिखा, "अपना बेस्ट दो और बाकी सब भूल जाओ... कार्पे डायम मन्नारा चोपड़ा।'' साथ ही रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया।

बता दें कि कार्पे डायम एक वाक्य है, जो रोमन कवि होरेस से आया है। इसका मतलब है 'जब भी मौका मिले, हर चीज का आनंद लें।'

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2024 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story