अपराध: बंगाल स्वास्थ्य विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले की संपत्ति की हुई पहचान
कोलकाता, 17 जुलाई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग से टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए बुधादित्य चट्टोपाध्याय की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान की है। बता दें कि इसकी गिरफ्तारी 11 जुलाई को की गई थी।
सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारियों को सुराग मिले हैं कि ये संपत्तियां गलत तरीके से कमाए गए धन से खरीदी गई हैं।
ईडी अधिकारियों को इस बात के भी सुराग मिले हैं कि आरोपी ने विदेशी पक्षी प्रजातियों के व्यापार में निवेश कर भारी मात्रा में पैसे कमाए हैं।
सूत्रों ने बताया कि ईडी के वकील ने इस सप्ताह धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत को बुधादित्य चट्टोपाध्याय द्वारा की गई धोखाधड़ी के विवरण से अवगत कराया।
ईडी अधिकारियों को दक्षिण कोलकाता के प्रेसीडेंसी सेंट्रल सुधार गृह में बुधादित्य चट्टोपाध्याय से पूछताछ के लिए अदालत से अनुमति भी मिल गई है, जहां वह न्यायिक हिरासत में है।
ईडी की प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी खुद को हार्वर्ड विश्वविद्यालय का शोध छात्र बताता था। उसने पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग से टेंडर दिलाने के नाम पर व्यक्तियों और फर्मों से करोड़ों रुपये की ठगी की।
वह लोगों से पैसे लेने के बाद गायब हो जाता था और लोग उसके पीछे दर-दर भटकते रहते थे।
ईडी ने 2022 में दर्ज मामले के आधार पर जांच शुरू की। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, जांच एजेंसी को पता चला कि धोखाधड़ी 2019 से हो रही थी और 11 जुलाई को उसने आखिरकार बुधादित्य चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया।
50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक की रकम ठगने के अलावा, बुधादित्य चट्टोपाध्याय ने कथित तौर पर बेंगलुरु स्थित एक संगठन से 26 करोड़ रुपये की ठगी भी की।
ईडी अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक, उसने 2019 से अब तक अलग-अलग व्यक्तियों और संस्थाओं से 35 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2024 2:41 PM IST