- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर का हाल , 26 साल से पूरी नहीं...
Nagpur News: नागपुर का हाल , 26 साल से पूरी नहीं हो पायी 3 किलोमीटर की सड़क
- 339 करोड़ की मिली मंजूरी
- राजनीतिक हस्तक्षेप का असर नहीं
Nagpur News नागपुर शहर के हृदयस्थल माने जाने वाले पुराना भंडारा रोड (मेयो अस्पताल से सुनील होटल तक) की सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्यकी प्रतीक्षा करते हुए 26 साल बीत चुके हैं। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 का हिस्सा है, जिसका काम वर्षों से अधर में लटका है। हालांकि हाईकोर्ट ने 19 जुलाई 2017 को स्पष्ट आदेश दिया था कि तीन महीने के भीतर कार्य शुरू किया जाए, लेकिन 8 साल बाद भी यह सड़क वैसी की वैसी पड़ी है।
339 करोड़ रुपये मंजूर, मूल्यांकन रिपोर्ट में विलंब : प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने इस सड़क के लिए 339 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की है। जिलाधिकारी नागपुर द्वारा भूमि अधिग्रहण हेतु अवार्ड भी पास कर दिया गया है। इसके बाद जून 2025 में कार्यकारी अभियता द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट एसडीओ कार्यालय में जमा करनी थी। इसी जुलाई के पहले हफ्ते में यह रिपोर्ट सरकार के नगर विकास विभाग को सौंपी गई गई है। यहां से रिपोर्ट मंजूर होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस विषय को लेकर बार बार जिलाधिकारी, मनपा प्रशासक और लोकनिर्माण विभाग को मध्य नागपुर विकास आघाडी की तरफ से भूषण दडवे व रवींद्र पैगवार द्वारा पत्राचार किया जा रहा है।
राजनीतिक हस्तक्षेप, जनता दरबार में सौंपे ज्ञापन : उल्लेखनीय है कि इस रोड को लेकर अब तक कई बार केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, और स्थानीय विधायक प्रवीण दटके व कृष्णा खोपडे को जनता दरबारों में ज्ञापन सौंपे गए। हाईकोर्ट का आदेश भी उन्हें दिखाया गया। परंतु सभी विभाग मनपा, जिलाधिकारी कार्यालय और पीडब्ल्यूडी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी बताकर टालमटोल कर रहे हैं। कोर्ट में जनहित याचिका दायरकर्ता भूषण दडवे ने सड़क बाधित क्षेत्र की भूमि का मुआवजा देकर तत्काल अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य शुरू करने मांग की है।
‘वन-वे’ का बोर्ड हटाया, बिगड़ी यातायात व्यवस्था : पिछले महीने 28 जून को तीन नल चौक से शहीद चौक मार्ग पल लगा ‘वन-वे’ का बोर्ड हटा दिया गया। सूत्रों के अनुसार स्थानीय कुछ लोग व व्यावसायिकों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए इस बोर्ड को हटा दिया है। अब यहां हर रोज दिन में कई बार यातायात जाम की समस्या पैदा हो चुकी है। दोपहिया वाहन चालक तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। इस विषय को लेकर यातायात नियंत्रण विभाग से शिकायत कर उन्हें प्रमाण के तौर पर फोटो भी भेजी गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
नागरिकों की प्रमुख मांगे व सुझाव इस प्रकार है
तीन नल चौक पर हटाया गया वन वे बोर्ड तत्काल पुनः स्थापित किया जाए।
शहीद चौक से तीन नल चौक तक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो।
जुना भंडारा रोड का काम संयुक्त विभागीय समन्वय से तुरंत शुरू किया जाए।
बाधित भूमि का तत्काल मुआवजा देकर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाए।
जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई की जाए।
Created On :   12 July 2025 4:12 PM IST