Nagpur News: तीन माह बाद भी नागपुर से शुरू नहीं हुई जयपुर, नोएडा विमान सेवा

तीन माह बाद भी नागपुर से शुरू नहीं हुई जयपुर, नोएडा विमान सेवा
  • घोषणा तो हुई, लेकिन नहीं उड़ पाए विमान
  • कंपनी के पास विमानों की कमी

Nagpur News शेड्यूल लागू हुए तीन माह बीत गए, लेकिन अभी तक यह दोनों विमान सेवा शुरू नहीं हुई है। पिछले साल इंडिगो ने नागपुर से नांदेड़ के लिए विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन वह भी शुरू नहीं हुई है।

यात्रियों को मिलती राहत : इस साल समर शेड्यूल में नागपुर को तीन नई विमान सेवा की सौगात मिलने वाली थी। इनमें विशेषत: जयपुर और नोएडा जैसे महत्वपूर्ण शहरों के साथ कनेक्टिविटी होने का लाभ नागपुर और विदर्भ के यात्रियों को मिलता। इंडिगो ने फ्लाइट क्रमांक 6416 को 30 अप्रैल से तथा नोएडा-नागपुर के लिए फ्लाइट क्रमांक 2518 को 30 मार्च से शुरू करने की घोषणा की थी। जयपुर जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या है। उन्हेें इससे राहत मिलती।

मैंचेस्टर, एमस्टरडम सेवा सफल : इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यूरोप के मैंचेेस्टर (ब्रिटेन) आैर एमस्टरडम (नीदरलैंड), इन दो शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की गई है, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिलने की जानकारी है। इस सुविधा के तहत नागपुर से वाया मुंबई कनेक्टिंग फ्लाइट द्वारा यात्री मैन्चेस्टर आैर एमस्टरडम जा रहे हैं। मैन्चेस्टर, एमस्टरडम के लिए मुंबई से सीधी सेवा है, लेकिन नागपुर सहित देश के 90 से अधिक शहराें के यात्री वाया मुंबई कनेक्टिंग फ्लाइट द्वारा दोनों शहरों में जा सकते हैं।

उड़ान शुरू करने विमान नहीं : सूत्रों से पता चला है कि इंडिगो को जयपुर उड़ान शुरू करने के लिए डीजीसीए की ओर से अनुमति मिल गई है, लेकिन कंपनी के पास विमानों की कमी होने के कारण यह सेवा अब तक शुरू नहीं की जा सकी है।


Created On :   12 July 2025 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story