Nagpur News: ड्रग्स तस्करों के अड्डे पर छापामारी में आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, 6 वाहन जब्त

ड्रग्स तस्करों के अड्डे पर छापामारी में आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, 6 वाहन जब्त
  • 109 ग्राम एमडी, 11 मोबाइल, सीरिंज और 6 वाहन जब्त
  • छत्रपति चौक में पूजा अपार्टमेंट की घटना
  • शौकिनों को फ्लैट में उपलब्ध कराते थे सुविधा

Nagpur News. वर्धा रोड पर छत्रपति चौक स्थित पूजा अपार्टमेंट में पुलिस ने छापा मारकर ड्रग्स तस्करी के अड्डे का भंडाफोड़ किया। आधा दर्जन आरोपियों को दबोच लिया। क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की। धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। नकदी सहित 15.61 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ चिल शंकर लेपसे (24), साईं नगर, दिघोरी, अक्षय उर्फ अक्की उर्फ बिच्छू रमेशराव विंचुरकर (33), गोविंद प्रभु नगर, आरिफ मोहम्मद अब्दुल समद शेख (32), कामगार नगर, सचिन अरुण घोडे (46), सेंट्रल एक्साइज कालोनी, छत्रपति चौक, सारंग मुरलीधर चौधरी (26), गणेशपेठ और विनायक ज्ञानेश्वर देशमुख (32), पांडे ले-आउट, खामला निवासी हैं।

युवा और विद्यार्थी आते थे

क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त जानकारी मिली कि, राहुल लेपसे ने वर्धा रोड पर छत्रपति चौक स्थित पूजा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर सचिन का फ्लैट किराए पर लिया है और वहां से राहुल अपने साथी अक्षय, आरिफ की मदद से ड्रग्स का अड्डा चला है। ड्रग्स का सेवन करने वालों को फ्लैट में ही सभी सुविधाएं सीरिंज, ड्रग्स आदि मुहैया कराई जा रही है। नशा करने वालों में कुछ संभ्रात परिवारों के युवाओं के अलावा कुछ विद्यार्थी भी अड्डे पर आते हैं।

15.61 लाख का माल जब्त

गुप्त सूचना की पुष्टि करने के लिए पुलिस गत कुछ दिनों से अड्डे की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सूचना की पुष्टि होते ही गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में पुलिस ने अपार्टमेंट को घेर लिया और तीसरे मंजिल पर छापा मारा। पुलिस कार्रवाई के दौरान सारंग और विनायक ड्रग्स खरीदने आए थे। आरोपियों के कब्जे से 5.45 लाख की 109 ग्राम एमडी ड्रग्स, 11 मोबाइल, कुछ सीरिंज , 6 वाहन, नकद 1.40 लाख रुपए नकद सहित कुल 15.61 लाख का माल जब्त िकया।

मुंबई से खरीदकर लाते थे

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि, वे मुंबई में ठाणे के इरशाद से ड्रग्स खरीदते थे और नागपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र सहित अन्य शहरों में बेचते थे। आरोपियों को धंतोली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम पुलिस आयुक्त धंतोली थाने पहुंचे और प्रकरण के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, वसंत परदेशी, सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में गजानन गुल्हाने, राहुल शिरे, सहायक निरीक्षक संदीप जाधव, शिवाजी नन्नावरे, उपनिरीक्षक नागेश पुन्नावाड, प्रकाश माथनकर, किशोर ठाकरे, मनोज नेवारे, पवन गजभिये आदि ने कार्रवाई की।

Created On :   11 July 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story