Nagpur News: तीन युवतियों के गिरोह ने डी-मार्ट से उड़ा लिया वाहन

तीन युवतियों के गिरोह ने डी-मार्ट से उड़ा लिया वाहन
  • काले रंग के वाहन पर आईं और ग्रे कलर का स्कूटर चुरा ले गईं
  • वाहन में लगी रह गई थी चाबी

Nagpur News वाहन चोरी में लिप्त तीन युवतियों का गिरोह सक्रिय होने का खुलासा हुआ है। युवतियों ने डी-मार्ट की पार्किंग से एक दोपहिया वाहन उड़ा िदया। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। फुटेज के आधार पर युवतियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

चाबी डिक्की में लगी रह गई : नंदनवन निवासी िमलिंद राजगिरे 2 जुलाई को दोपहर करीब 12.30 बजे पत्नी वीणा के साथ श्रीकृष्ण नगर स्थित डी-मार्ट में खरीदारी करने गए थे। उन्होंने डी-मार्ट की पार्किंग में अपना दोपहिया वाहन (एम.एच.- 49-सी.बी.-0493) खड़ा किया, लेकिन मिलिंद ने डिक्की से थैली निकाली, लेकिन चाबी निकालना भूल गए। चाबी डिक्की में ही लगी रही। बरामद फुटेज से पता चलता है कि, आरोपी युवतियां राजगिरे दंपति पहुंचने के कुछ देर पहले ही डी-मार्ट में काले रंग के दाेपहिया वाहन पर आयी थीं।

कुछ देर पार्किंग में खड़ी रहीं और उसके बाद डी-मार्ट के अंदर चली गईं। कुछ देर इधर उधर घूमने के बाद बाहर आईं और राजगिरे के वाहन की डिक्की में लगी चाबी से वाहन लेकर चलती बनीं। जाते समय वाहन पर दो युवतियां सवार थीं। जिसमें एक युवती ने चुन्नी से चेहरा ढंक रखा है।शुरुआती दौर में यह माना जा रहा था कि संभवत: वह गलती से वाहन ले गई होंगी,लेकिन घटना के सप्ताह भर बाद ही युवतियों ने वाहन वापस नहीं लाया तो मामला चोरी का होने की पुष्टि होने गई। जिससे गुरुवार को उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण से उनके और भी साथी होने का कयास लगाया जा रहा है। फुटेज के आधार पर युवतियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Created On :   11 July 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story