Nagpur News: नागपुर में विसर्जन टैंक में डूबा बालक , चचेरा भाई बाल-बाल बचा, अन्य जगह खदान में डूबे 2 किशोर

नागपुर में विसर्जन टैंक में डूबा बालक , चचेरा भाई बाल-बाल बचा, अन्य जगह खदान में डूबे 2 किशोर
  • बॉल निकालते वक्त हादसा
  • हादसे के बाद टैंके से पानी निकालकर किया खाली

Nagpur News विसर्जन के लिए बनाए गए टैंक में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह हादसा कच्छीविसा भवन के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में गुरुवार को हुआ। लकड़गंज थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।

नेपाल निवासी है परिवार : कमल परिहार (थापा) मूलत: नेपाल निवासी बरबटे गार्डन के पास मां उमिया सोसायटी में चौकीदारी करता है। करीब दो वर्ष पहले ही वह पत्नी शांति और तीन बच्चे के साथ नागपुर आया। बड़ा बेटा महेश (7) गुरुवार को दोपहर में पास के ही कच्छीविसा भवन के पास सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में चचेरा भाई चेतन के साथ खेलने गया था। शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच खेलने के दौरान उनका बॉल मैदान में ही विसर्जन के लिए बनाए गए टांके में िगर गया। टांका गहरा है और उसमें छह से सात फीट पानी है। सुरक्षा के लिहाज से टांके के ऊपर टीन लगाए गए हैं, लेकिन टांके के सामने का हिस्सा खुला हुआ था। वहां पुलिस चौकी है, लेकिन हादसे के वक्त ताला लगा हुआ था।

बचाने की कोशिश असफल : प्रत्यक्षदर्शी चेतन ने बताया कि महेश बॉल निकालने के लिए टांके में उतरा। उसके पीछे-पीछे वह भी उतरा था। महेश पानी में उतरा तो हलचल हुई और बॉल गहरे पानी में चला गया। उसके पीछे-पीछे महेश भी गया। जब वह डूबने लगा तो चेतन ने उसे बचाने का प्रयास किया। हाथ बढ़ाया, लेकिन महेश के चिल्लाने व उसे डूबता देख चेतन डर गया और टांके से बाहर निकल गया।

तब तक देर हो चुकी थी : इस मैदान में शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती की श्रीमद भागवत कथा संपन्न हुई है। वहां पर पंडाल निकालने वाले और कुछ अन्य लोग थे। चेतन ने उन्हंे हादसे के बारे में बताया, लेकिन उसे हिंदी नहीं आती है। वह नेपाली भाषा में उन्हें बता रहा था। उसके इशारे से कुछ लोग समझ गए थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। महेश को बाहर निकाला, तो उसके प्राण प्रखेरू उड़ गए थे। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।

स्कूल के लिए कपड़े खरीदे थे : शुक्रवार से महेश स्कूल जाने वाला था। गुरुवार को ही उसके लिए स्कूल का यूनिफार्म, टिफिन बॉक्स, किताबें आदि खरीदा गया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था ।

हादसे के बाद खुली प्रशासन की नींद : महेश की मौत होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। हादसे के बाद टांके से पानी निकालकर उसे खाली किया गया है।

लावा शिवार : खदान के गड्ढे में डूबे 2 किशोर : नागपुर तालुका अंतर्गत लावा शिवार परिसर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में दो 15 वर्षीय किशोर खदान के गड्ढे में डूब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाडी म्हाडा कॉलोनी स्थित गणेश नगर के पांच मित्र गुलशन माहोरे (17), सार्थक कुमकुमवार (17), धीरज उर्फ छोटू सुधाकर नारनवरे (15), नैतिक विपिन वानखेडे (15) और रुद्र सिंह (15) गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे लावा शिवार स्थित एक खदान के गड्ढे में तैरने गए थे। तीन किशोर किनारे पर बैठे थे, जबकि धीरज व नैतिक पानी में तैर रहे थे। अचानक धीरज डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में नैतिक भी गहरे पानी में चला गया और वह भी डूब गया। आसपास के एक व्यक्ति ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

मौके पर पुलिस पहुंची : घबराए हुए बाकी तीन मित्रों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। करीब 1:30 बजे पुलिस को जानकारी मिली और वाडी पुलिस मौके पर पहुंची। धीरज का शव एक स्थानीय नागरिक ने बाहर निकाला। नैतिक का शव खदान में गहराई में फंसा हुआ था। वाड़ी अग्निशमन दल के फायरमैन वैभव कोलसकर ने उसे बाहर निकाला। नैतिक का शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय रुग्णालय भेजा गया।

6 वर्ष पहले भी हुआ था हादसा : यह खदान की जमीन दिलीप भगत नामक नागरिक की है और यहां पूर्व में भी 6 वर्ष पहले ऐसी ही एक दुर्घटना में दो युवकों की जान जा चुकी है।


Created On :   11 July 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story